लॉकडाउन में नुसरत भरुचा की चमकी किसमत, हाथ लगी ये बड़ी फिल्म
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। ऐसे में सभी फिल्मों की रिलीज और शूटिंग भी रुक चुकी है।
वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा को इस मुश्किल वक्त में भी नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं।
पर्दे पर अपने रोमांटिक कॉमेडी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब नुसरत लोगों को डराती हुई दिखेंगी।
दरअसल, उनके हाथ अब एक हॉरर फिल्म लगी है।
रीमेक
इस मराठी फिल्म की हिन्दी रीमेक हैं नुसरत की फिल्म
नुसरत ने खुद अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए इसके बारे में जानकारी दी।
इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। जबकि विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म तीन साल पहले मराठी भाषा में 'लपाछपी' के नाम से बन चुकी है।
अब 'छोरी' नाम से इसका हिन्दी रीमेक बनाया जा रहा है। जिसमें नुसरत मुख्य किरदार में होंगी।
उत्साह
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं नुसरत
अपनी इस फिल्म को लेकर नुसरत का कहना है, "मैं 'छोरी' का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इस फिल्म की कहानी हमारे समाज को बहुत प्रभावित करेगी और दर्शक आसानी से इसके साथ खुद को जोड़ पाएंगे।"
विशाल के साथ काम करने को लेकर नुसरत ने कहा, "मै उनके काम से काफी प्रभावित हूं। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए नुसरत की फिल्म का पोस्टर
साझेदारी
क्रिप्ट टीवी और अबून्दन्तिया की पहली हॉरर फिल्म
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मशहूर अमेरिकन एंटरटेनमेंट कंपनी क्रिप्ट टीवी ने भारत की फिल्म निर्माता कंपनी अबून्दन्तिया (Abundantia) एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है।
अब दोनों ने मिलकर भारतीय दर्शकों को डराने की योजना बनाई है।
इसके बाद अब दोनों अपनी पार्टनरशिप में बनने जा रही पहली हॉरर फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।
जिसकी गुरुवार को घोषणा की गई है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग हालात सामान्य होने के बाद ही शुरु होगी।
कहानी
जानिए कैसी है लपारछपी की कहानी
'लपारछपी' नेहा नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी है जो आठ महीने की गर्भवती है और अपने पति के साथ एक ऐसे घर में रहने के लिए पहुंचती हैं। जो चारों ओर से खेतों से घिरा हुआ है।
इन खेंतों का भी एक रहस्य है जिससे नेहा बिल्कुल अनजान है।
यही रहस्य कुछ ही दिनों में उनके और उसके होने वाले बच्चे के लिए खतरा साबित होने लगता है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी नुसरत
नुसरत के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल' में देखा गया था।
इन दिनों वह हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'छलांग' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में उन्हें राजकुमार के साथ देखा जाएगा। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जीशान आयुब भी नजर आएंगे।
इसके अलावा नुसरत, सनी कौशल के साथ 'हुड़दंग' में भी दिखाई देने वाली हैं।