नुसरत भरूचा की 'उफ्फ ये सियापा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म में क्या है खास
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा को पिछली बार फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। अब नुसरत जल्द ही फिल्म 'उफ्फ ये सियापा' में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान जी. अशोक ने संभाली है, वहीं लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं। अब 'उफ्फ ये सियापा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानें यह फिल्म कब रिलीज होगी।
ट्रेलर
5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संवाद बिल्कुल नहीं हैं और इसकी पूरी कहानी हाव-भाव और इशारों से आगे बढ़ती है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, '0% डायलॉग्स। 100% अराजकता। आवाज बढ़ाएं और सियापा पर प्ले बटन दबाएं।' 'उफ्फ ये सियापा' में सोहम शाह, ओमकार कपूर, शारिब हाशमी और नोरा फतेही जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
0% dialogues. 100% chaos. Turn up the volume and hit play on Siyapaa 🔊 #SiyapaaSquad
— Sohum Shah (@s0humshah) August 25, 2025
Trailer Out Now:- https://t.co/tcInq28hny#UfffYehSiyapaa In Cinemas from 5th Sept@Nushrratt #NoraFatehi @omkarkapoor @sharibhashmi @ashokdirector2 #LuvRanjan @gargankur @arrahman…