नुसरत भरूचा नहीं बन पाई थीं 'ऑस्कर' नामांकित फिल्म का हिस्सा, जानिए उनसे जुड़ीं अनसुनी बातें
पिछले कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रहीं नुसरत भरूचा आज (17 मई) अपना जन्मदिन मना रही हैं। 39 साल की हुईं नुसरत ने 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'अकेली' तक में कुछ यूं अपना कमाल दिखाया है कि उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। अपने कौशल के दम पर नुसरत ने बेशक प्रशंसक बनाए हों, लेकिन उनके जीवन की कुछ ऐसी अनसुनी बातें हैं जिन्हें शायद ही कोई जानता होगा। चलिए जानते हैं।
छोटे पर्दे से की अभिनय के क्षेत्र में शुरुआत
मेहनत के दम पर इस चकाचौंध भरी दुनिया में जगह बनाने वाली नुसरत अपने कॉलेज के दिनों में एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के लिए काम किया करती थीं। हालांकि, वह अभिनय के क्षेत्र में आने के लिए बेकरार थीं। इसी दौरान अभिनेत्री को ZEE टीवी के लोकप्रिय शो 'किटी पार्टी' मिला और उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में उनके साथ पूनम ढिल्लों नजर आई थीं। हालांकि, वह जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं।
पैराणिक फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
बॉलीवुड में नुसरत ने किस फिल्म से अपनी शुरुआत की?...अगर आप सोच रहे हैं कि अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म 'प्यार का पंचनामा' या 'लव सेक्स और धोखा' थी तो आप गलत हैं। जी हां, बहुत से लोग अभी भी इन दोनों फिल्मों को नुसरत की पहली फिल्म समझने की गलती करते हैं, लेकिन सच तो यह है कि अभिनेत्री ने 2006 में पौराणिक फिल्म 'जय संतोषी मां' से शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ राकेश बापट मुख्य भूमिका में थे।
'ऑस्कर' नामांकित फिल्म का हिस्सा बनने के चूंकी नुसरत
एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ मनोरंजन करने वाली नुसरत को अपने करियर में एक 'ऑस्कर' नामांकित फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला था, लेकिन वह चूंक गई थीं। यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री ने अनिल कपूर अभिनीत इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, मेकर्स ने उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि वह फिल्म के किरदार के हिसाब से बहुत खूबसूरत हैं।
मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित हैं नुसरत
नुसरत का नाम भी उन कलाकारों में शामिल है जो ना केवल अभिनय में बल्कि खेलों में भी काबिल हैं। दरअसल, अभिनेत्री मार्शल आर्ट में महारत हासिल कर चुकी हैं। नुसरत ने अपने कॉलेज के दिनों में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया था। बता दें, कुछ समय बाद ही उन्होंने यह प्रशिक्षण छोड़ दिया था। हालांकि, अभिनेत्री के अनुसार, मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण ने उन्हें मानसिक शक्ति दी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में काफी मदद की थी।
'छोरी 2' में नजर आएंगी नुसरत
नुसरत 2021 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'छोरी' के सीक्वल में काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया द्वारा किया गया था और यह 2017 की मराठी फिल्म 'लापाछापी' की रीमेक थी। नुसरत ने 'छोरी 2' की शूटिंग पूरी कर ली है।