
नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, 'छोरी 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
'छोरी 2' का पहला वीडियो सामने आ गया है, जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है। नुसरत की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
छोरी 2
कब और कहां देखें फिल्म?
अमेजन प्राइम वीडियो ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'एक बार फिर... वो खेत, वो खतरा, वो खौफ।' फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में दिखाई देंगी। उनके साथ अभिनेत्री सोहा अली खान भी नजर आएंगी।
'छोरी 2' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'छोरी 2' 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है। अब लगभग 4 साल बाद फिल्म का दूसरा भाग आ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ek baar phir…woh khet, woh khatra, woh khauf…#Chhorii2OnPrime, April 11 pic.twitter.com/LZsi7Qz5uM
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 25, 2025