नुसरत भरूचा के हाथ लगा सुपरहिट तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक, श्रद्धा कपूर को किया रीप्लेस
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा से अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। ऐसे में वह एक के बाद एक फिल्में साइन कर रही हैं। अब उनकी झोली में एक और बेहतरीन फिल्म आ गिरी है। दरअसल, खबरों के अनुसार कहा जा रहा है नुसरत जल्द ही सुपरहिट तमिल फिल्म 'आदाई' के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकती है। पहले श्रद्धा कपूर इसका हिस्सा बनने वाली थीं।
मेकर्स को थी बोल्ड अदाकारा की तलाश
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'आदाई' के निर्देशक रत्ना कुमार अपनी इस फिल्म को हिन्दी रीमेक के साथ बॉलीवुड दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। उन्होंने पहले इसके लिए श्रद्धा कपूर से संपर्क किया था, लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई। मेकर्स इसमें किसी बोल्ड अदाकारा को कास्ट करना चाहते हैं। फिल्म में काफी बोल्ड और न्यूड सीन्स भी हैं। ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते।
नुसरत को बेहद पसंद आई स्क्रिप्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा के बाद मेकर्स ने नुसरत पर इस रोल के लिए भरोसा दिखाया है। दूसरी ओर नुसरत को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। खबरों के माने तो वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी इसे शूटिंग के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि फिल्म को विशाल राणा द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह अगले साल तक रिलीज हो सकती है।
तमिल फिल्म में अमाला के किरदार को किया गया था पसंद
बता दें कि 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म में अमाला पॉल ने मुख्य किरदार निभाया था। इसमें वह न्यूड सीन देकर सुर्खियों में आ गई थीं। फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय को बेहद पसंद किया था। इसी की सफलता को देखते हुए अब रत्ना कुमार ने इसका हिन्दी रीमेक भी दर्शकों के सामने पेश करते का फैसला लिया। मेकर्स का मानना है हिन्दी सिनेमा प्रेमियों को भी इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आएगी।
इन फिल्मों में व्यस्त हैं नुसरत
नुसरत के फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों वह हंसल मेहता की 'छलांग' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें राजकुमार राव के साथ देखा जाएगा। इसके बाद वह 'हुड़दंग' और 'छोरी' में भी नजर आएंगी।