Page Loader
कोरोना वारियर्स से चर्चा करती दिखेंगी नुसरत भरुचा, शुरु करेंगी नई वर्चुअल सीरीज

कोरोना वारियर्स से चर्चा करती दिखेंगी नुसरत भरुचा, शुरु करेंगी नई वर्चुअल सीरीज

Jun 04, 2020
11:24 am

क्या है खबर?

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रही है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसका वैक्सीन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में जहां एक ओर पूरा भारत एकजुट होकर खड़ा है। वहीं इस समय डॉक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई है। आज हर किसी के दिल से डॉक्टर्स के लिए दुआएं ही निकल रही हैं। वहीं अब अभिनेत्री नुसरत भरुचा इन्हीं डॉक्टर्स के साथ अपनी एक सीरीज शुरु करने जा रही हैं।

चर्चा

डॉक्टर्स के साथ चर्चा करेंगी नुसरत

दरअसल, नुसरत जल्द ही एक वर्चुअल सीरीज शुरु करने जा रहे हैं। इसमें उन्हें कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे बात करते हुए देखा जाएगा। इस सीरीज में नुसरत दिन-रात कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर्स से चर्चा करती हुई नजर आएंगी। अपनी इस सीरीज को लेकर नुसरत ने कहा, "मैं डॉक्टर्स के साथ बात करके ये उन्हें यह अहसास दिलाना चाहती हूं कि इस मुश्किल वक्त में वो अकेले नहीं हैं।"

बयान

डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त करना चाहतू हूं- नुसरत

उन्होंने आगे कहा, "हम सभी उन डॉक्टर्स के लिए थैंकफुल हैं जो हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और अगर मैं किसी भी तरह से उनके प्रति आभार जता सकूं तो मैं जरूर यह करूंगी।" नुसरत ने कहा कि डॉक्टर्स के लिए भी यह वक्त बहुत मुश्किल है। उनका भी हमारे जैसा ही परिवार है, इसके बावजूद वह कभी पीछे नहीं हटे। वे हर मरीज को बचाने में अपना पूरी कोशिश लगा देते हैं।

जानकारी

हमेशा डॉक्टर्स के साथ खड़ी हूं- नुसरत

नुसरत ने आगे कहा, "मैं उन्हें सपोर्ट करना चाहती हूं। हम सिर्फ उन्हें खुश करने के लिए थोड़ा-बहुत ही कुछ कर सकते हैं। मैं हमेशा खुद को उनके साथ खड़े रखे रहूंगी। मैं अपनी इस सीरीज में उनसे जुड़ी सभी बातों पर चर्चा करूंगी।"

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं नुसरत

नुसरत के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द ही सुपरहिट मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' के हिन्दी रीमेक 'छोरी' में नजर आने वाली हैं। वह हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'छलांग' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें राजकुमार के साथ देखा जाएगा। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जीशान आयुब भी नजर आएंगे। इसके अलावा नुसरत, सनी कौशल के साथ 'हुड़दंग' में भी दिखाई देंगी।