Page Loader
एनटीआर की 'NTR30' का टाइटल और फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज, तारीख से उठा पर्दा
जूनियर एनटीआर की 'NTR30' का टाइटल और फर्स्ट लुक इस दिन होगा जारी (तस्वीर: इंस्टा/@jrntr)

एनटीआर की 'NTR30' का टाइटल और फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज, तारीख से उठा पर्दा

May 11, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'NTR30' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अस्थायी रूप से 'NTR30' नाम दिया गया है। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अब फिल्म के नाम और फर्स्ट लुक से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। पिंकविला के मुताबिक, एनटीआर के जन्मदिन (20 मई) पर 'NTR30' का फर्स्ट लुक और टाइटल रिलीज होने की उम्मीद है।

जूनियर

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'NTR30' के जरिए जाह्नवी कपूर अपना तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं और उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। इसके अलावा अभिनेता सैफ अली खान भी इसका हिस्सा हैं, फिल्म में वह खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। गौरतलब है कि 'NTR 30' को साल 2023 की बहुप्रतीक्षित परियोजना के रूप में देखा जा रहा है।