
जूनियर एनटीआर ने की संदीप रेड्डी वांगा ने मुलाकात, क्या साथ कर रहे काम?
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 सितंबर को रिलीज होने वाला है। मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में इसका ट्रेलर लॉन्च होगा, जिसके लिए एनटीआर मुंबई पहुंच गए हैं।
ट्रेलर लॉन्च से पहले एनटीआर ने हाल ही में 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से मुलाकात की।
रिपोर्ट
तस्वीर हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर वांगा और एनटीआर की मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है।
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि संदीप, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर और विजय देवरकोंडा के बाद अब एनटीआर के साथ काम कर सकते हैं। हालांकि, पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि एनटीआर और वांगा के बीच यह मुलाकात अनौपचारिक थी।
सूत्र ने कहा, "एनटीआर और वांगा एक-दूसरे के काम की काफी इज्जत करते हैं। दोनों ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बातचीत की।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
What's cooking ahead of #Devara Trailer? #NTRJr x #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/wPPbWNjlyy
— Himesh (@HimeshMankad) September 9, 2024