
जूनियर एनटीआर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, पहली बार मिलाया प्रशांत नील से हाथ
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'देवरा' की रिलीज से पहले एनटीआर की नई फिल्म का ऐलान हो गया है।
इस फिल्म के लिए एनटीआर ने निर्देशक प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
जूनियर एनटीआर
रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
एनटीआर और प्रशांत की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। सेट से अभिनेता की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह निर्देशक और अन्य क्रू सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि एनटीआर इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
जूनियर एनटीआर ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान
NTR JR - PRASHANTH NEEL JOIN HANDS: PAN-INDIA FILM STARTS… 9 JAN 2026 RELEASE... #NTRJr and #KGF2 - #Salaar director #PrashanthNeel team up for their first collaboration [#NTRNEEL].
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2024
The film will be produced by #MythriMovieMakers and #NTRArts... Will release worldwide on 9 Jan… pic.twitter.com/XRl6mJlU6H