Page Loader
करीना कपूर अपने बाथरूम में लगाती थीं सलमान खान का पोस्टर, फिर कर दिए थे टुकड़े
करीना कपूर बाथरूम में लगाती थीं सलमान खान का पोस्टर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर अपने बाथरूम में लगाती थीं सलमान खान का पोस्टर, फिर कर दिए थे टुकड़े

Oct 18, 2024
04:30 pm

क्या है खबर?

करीना कपूर ने 16 अक्टूबर, 2012 को सैफ अली खान से शादी की थी। इसी साल उन्होंने अपनी पहली संतान के रूप में तैमूर का स्वागत किया था, वहीं करीना साल 2021 में जेह को जन्म दिया। सैफ से शादी करने से पहले करीना ने लंबे समय तक शाहिद कपूर को डेट किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब करीना अपने बाथरूम में सैफ या शाहिद का नहीं, बल्कि सलमान खान का पोस्टर लगाया करती थीं।ु

रिपोर्ट

बाद में राहुल रॉय के लगाए थे पोस्टर

जब सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) रिलीज हुई थी तो वह रातों-रात स्टार बन गए थे। करीना भी अभिनेता पर फिदा हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने अपने बाथरूम में सलमान के पोस्टर लगा लिए थे, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि करीना ने सलमान ने वो पोस्टर फाड़ डाले और राहुल रॉय के पोस्टर लगा दिए थे। इसका खुलासा खुद सलमान ने एक बार अपने शो 'दस का दम' में किया था।

किस्सा

सलमान ने खुद सुनाया था किस्सा 

सलमान ने मजेदार किस्सा साझा करते हुए कहा था, "उस वक्त करिश्मा और मैं 'निश्चय' की शूटिंग कर रहे थे। करिश्मा ने मुझे बताया कि बेबो ने अपने बाथरूम में मेरा पोस्टर लगाया हुआ है, लेकिन जब बाद में 'आशिकी' रिलीज हो गई और उन्होंने मेरा पोस्टर फाड़कर राहुल रॉय का पोस्टर लगा लिया।" बता दें कि करीना और सलमान बॉडीगार्ड', 'बजरंगी भाईजान' और 'मैं और मिसेज खन्ना' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।