'लाल सिंह चड्ढा' ही नहीं, आमिर खान की ये फिल्में भी साबित हुईं फ्लॉप
अभिनेता आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म से आमिर ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इसके बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को नहीं जुटा पाई। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग भी उठी थी। इसका असर फिल्म के प्रदर्शन पर पड़ा। 'लाल सिंह चड्ढा' ही नहीं, बल्कि आमिर की कई फिल्में सिनेमाघरों में असफल साबित हुई हैं। आइए इस सूची पर गौर फरमाते हैं।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
आमिर आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में मुख्य भूमिका में दिखे थे। समीक्षकों और दर्शकों ने इसे अच्छे रिव्यूज नहीं दिए थे। फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी नजर आए थे। दुनियाभर में 335 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी इस फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया, क्योंकि यह बड़े बजट की फिल्म थी। IMDb पर फिल्म को दस में से चार रेटिंग प्राप्त हैं। इसे बेहद खराब रेटिंग माना जाएगा।
मेला
आमिर की फिल्म 'मेला' 2000 में आई थी और इसका निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। इसमें आमिर के भाई और अभिनेता फैसल खान भी नजर आए थे। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में आमिर के साथ ट्विंकल खन्ना दिखी थीं। इसमें ट्विंकल को आमिर की प्रेमिका की भूमिका में देखा गया था। यह मेगास्टार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म को IMDb पर मात्र 3.6 रेटिंग मिली है।
आतंक ही आतंक
कई हिट फिल्में दे चुके आमिर 'आतंक ही आतंक' में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। यह एक्शन क्राइम फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। 2.5 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसमें आमिर के साथ पर्दे पर अभिनेत्री जूही चावला दिखी थीं। साउथ अभिनेता रजनीकांत भी इस फिल्म का हिस्सा थे। IMDb पर इस फिल्म को 4.5 रेटिंग मिली हुई है।
धोबी घाट
'धोबी घाट' को समीक्षकों ने पसंद किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मुनाफा नहीं वसूल पाई। 2010 में आई इस फिल्म को 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने इसका निर्देशन किया था। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 11 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पूरे देश में 18.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।