Page Loader
'केसरी: चैप्टर 2' ही नहीं, अक्षय कुमार की इन फिल्मों को भी मिला 'A' सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार की इन फिल्मों को मिला 'A' सर्टिफिकेट

'केसरी: चैप्टर 2' ही नहीं, अक्षय कुमार की इन फिल्मों को भी मिला 'A' सर्टिफिकेट

Apr 10, 2025
11:16 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। ताजा खबर यह है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से 'केसरी 2' को 'A' सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब है कि इस फिल्म को केवल 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दर्शक ही देख सकते हैं।

केसरी

कितनी लंबी होगी फिल्म?

सेंसर बोर्ड से 'केसरी: चैप्टर 2' को हरी झंडी मिली है। फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया गया है। यह फिल्म 2 घंटे, 15 मिनट और 6 सेकंड लंबी होगी। इसके साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव के लिए कहा है। वैसे यह अक्षय की पहली फिल्म नहीं है, जिसे सेंसर बोर्ड की तरफ से 'A' सर्टिफिकेट मिला हो। आइए अभिनेता की उन फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें सेंसर बोर्ड से 'A' सर्टिफिकेट मिला है।

#1 और #2

'OMG 2' और 'ऐलान'

2023 में आई अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'A' प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था। दरअसल, इस फिल्म में यौन शिक्षा से जुड़ी जानकारी दी गfई थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया था। अक्षय की फिल्म 'ऐलान' (1994) को भी सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट के बाद ही रिलीज के लिए भेजा था। इसमें अमरीश पुरी भी थे।

#3 और #4

'सपूत' और 'देसी बॉयज' 

1996 में अक्षय फिल्म 'सपूत' लेकर आए थे, जो एक्शन से भरपूर थी। इसमें अक्षय के साथ सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। इस एक्शन-थ्रिलर में हिंसा और वयस्क विषयवस्तु के कारण 'A' प्रमाणपत्र मिला।​ सेंसर बोर्ड ने कुछ एक्शन दृश्यों के कारण इस फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया था। अक्षय की फिल्म 'देसी बॉयज' (2011) को भी सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट थमाया था। इसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोन, अनुपम खेर और संजय दत्त भी अहम भूमिका में थे।

#5 और #6

'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'जुल्मी' 

अक्षय, रवीना टंडन और रेखा की फिल्म 'खिलाडियों का खिलाड़ी' साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड से 'A' सेर्टिफिकेट मिला था। फिल्म में अक्षय और रेखा के बीच कुछ बोल्ड दृश्य फिल्माए गए थे। 1999 में आई अक्षय की फिल्म 'जुल्मी' को भी सेंसर बोर्ड की तरफ से 'A' सेर्टिफिकेट के साथ पास किया गया था। इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने काम किया था।