
'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' से पहले अब्दुल कलाम पर बन चुकी हैं ये फिल्में-सीरीज
क्या है खबर?
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता धनुष की नई फिल्म 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' का ऐलान हुआ है। 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत इस बायोपिक का निर्देशन करने जा रहे हैं।
वह भारत के 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' से पहले भी कलाम के जीवन पर कुई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं।
फिल्म
'आई एम कलाम'
नीला माधव पांडा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आई एम कलाम' 5 अगस्त, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें हर्ष मायर और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में थे।
'आई एम कलाम' की कहानी अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरित है। यह एक गरीब बच्चे की कहानी है, जो डॉक्टर कलाम से प्रभावित होकर खुद का नाम 'कलाम' रख लेता है।
63वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था।
यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।
शॉर्ट फिल्में
'अग्नि की उड़ान' पर बनीं कई शॉर्ट फिल्में
'अग्नि की उड़ान' कलाम की आत्मकथा है, जिसे उन्होंने अरुण तिवारी के साथ मिलकर लिखा था।
मूल रूप से यह किताब अंग्रेजी में 'विंग्स ऑफ फायर' के नाम से प्रकाशित हुई थी, जिसका हिंदी अनुवाद है 'अग्नि की उड़ान'।
यह किताब कलाम के बचपन से लेकर DRDO/ISRO और राष्ट्रपति बनने तक की यात्रा को दर्शाती है।
इस किताब और कलाम के जीवन पर आधारित अब तक कई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में बन चुकी हैं, जो यूट्यूब पर मौजूद हैं।
घोषणा
ये फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज
2020 में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में डॉक्टर कलाम की जीवनी पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की थी।
उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी साझा किया था और यह फिल्म 2020 के अंत तक रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में यह डिब्बा बंद हो गई।
इसके अलावा 'बिलियन डॉलर बेबी' एक कन्नड़ शॉर्ट फिल्म है, जिसका निर्देशन 19 वर्षीय श्रिया दिनकर ने किया था। यह फिल्म कलाम के जीवन से प्रेरित है।