'जाने जान' देख ली? तो नेटफ्लिक्स पर देख डालिए रोमांच और रहस्य से लबरेज ये फिल्में
करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म में करीना से कहीं ज्यादा दर्शक अभिनेता जयदीप अहलावत पर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म के जरिए करीना ने OTT पर कदम रखा है। अगर आपने सुजॉय घोष की यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म देख ली है और आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आइए हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपको पलक झपकाने का मौका नहीं देंगी।
'अंधाधुन'
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना थे। इसमें उनके साथ तब्बू और राधिका आप्टे नजर आई थीं। फिल्म में आयुष्मान ने एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया और खूब वाहवाही लूटी, वहीं तब्बू भी अपने अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना गईं। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर सराहा। लोकप्रियता के मामले में आयुष्मान की यह फिल्म IMDb पर पहले स्थान पर है। इसे 8.2 रेटिंग मिली है।
'बदला'
'जाने जान' में भले ही सुजॉय का निर्देशन औसत रहा, लेकिन 'बदला' के लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की रहस्य से भरी इस कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, वहीं इसकी कहानी को जिस तरह से खत्म किया गया, वो भी अविश्वसनीय है। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ रुपये कमाए थे।
'दृश्यम'
अगर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों की लत है तो आपने 'दृश्यम' जरूर देखी होगी और अगर नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स पर इसे देख डालिए। यह बेशक आपका दिन बना देगी। 2015 में आई इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। न सिर्फ इसकी कहानी, बल्कि फिल्म में तब्बू और अजय देवगन का अभिनय भी काबिल-ए-तारीफ है। करीब 38 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये बटोरे थे।
'तलाश'
नेटफ्लिक्स पर शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की बात हो तो 'तलाश' को भला कैसे छोड़ सकते हैं। इसमें करीना अभिनेता आमिर खान के साथ नजर आई थीं। रानी मुखर्जी ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इसका हिस्सा थे। इसमें आमिर एक मुस्तैद पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे। इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का क्लाइमैक्स कमाल का था। 50 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने करीब 180 करोड़ रुपये कमाए थे।
'मॉम'
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी इस फिल्म की हीरोइन थीं और उनकी अदाकारी की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की थी। हत्या करने के ऐसे तरीकों का इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया, जो वाकई हिला देने वाले हैं। रवि उद्यावर के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे। 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 180 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'जाने जान' की जान हैं जयदीप
सुजॉय की नई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' की कहानी के केंद्र में अकेली मां और बेटी है। भले ही कहानी करीना के किरदार माया डिसूजा के इर्द-गिर्द बुनी गई हो, लेकिन इसकी नींव अभिनेता जयदीप अहलावत की जबरदस्त अदाकारी पर टिकी है।