दीपिका पादुकोण ने 'लेडी सिंघम' बन दिखाया दम, इन अभिनेत्रियों ने भी वर्दी में मचाया धमाल
दीपिका पादुकोण आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी पेशवेर जिंदगी के चलते तो कभी अपनी निजी जिंदग की वजह से। अब वह अपनी अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है, जिससे आई उनकी नई झलक ने लोगों का दिल जीत लिया है। निर्देशक रोहित शेट्टी ने उन्हें अपना 'हीरो' बताया है। आइए एक नजर डालते हैं उन हीरोइनों पर, जिन्होंने खाकी वर्दी में अपनी धाक जमाई।
रानी मुखर्जी (मर्दानी)
प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया और खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म के पहले भाग के साथ-साथ दूसरे भाग 'मर्दानी 2' ने भी दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इन दोनों ही फिल्मों में रानी जबरदस्त एक्शन करती दिखी थीं। उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो समाज के नियम और मर्दों के तय किए हुए नियम-कायदों से नहीं डरतीं।
तब्बू (दृश्यम और भोला)
पुलिस का किरदार निभाने में तब्बू भी माहिर हैं। उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहनी है और लगभग हर फिल्म में वह पुलिस बनकर दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। आखिरी बार फिल्म 'भोला' के लिए उन्होंने वर्दी पहनी थी। इससे पहले 'कोहराम' और दृश्यम में भी तब्बू ने वर्दी में दर्शकों का दिल जीत लिया था। 'भोला' आप अमेजन प्राइम वीडियो पर तो 'दृश्यम' डिज्नी+हॉटसटार, जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
प्रियंका चाेपड़ा (डॉन और जय गंगाजल)
प्रियंका चोपड़ा ने कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। वह पर्दे पर पुलिस बनकर भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं। 'डॉन' और 'जय गंगाजल' जैसी फिल्मों में उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया था। 'डॉन' जहां नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है, वहीं 'जय गंगाजल' यूट्यूब पर उपलब्ध है। 'डॉन' में शाहरुख खान प्रियंका के साथ थे तो 'जय गंगाजल' में उन्हें प्रकाश झा का साथ मिला था।
सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)
सोनाक्षी सिन्हा भी पुलिस के अवतार में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने यह किरदार फिल्म में नहीं, बल्कि वेब सीरीज 'दहाड़' में निभाया, जिसमें उनके साथ अभिनेता विजय वर्मा नजर आए। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इसमें गुलशन देवैया और सोहम शाह भी हैं। रीमा कागती सीरीज की निर्देशक हैं, जिसमें सोनाक्षी एक स्थानीय पुलिस सब इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में हैं। सीरीज में उनका लुक भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था।