Page Loader
बॉलीवुड में एक ही नाम से बनीं ये फिल्में, कोई हिट हुईं तो कोई फ्लॉप
एक ही नाम से बनीं दो फिल्में देखीं? (तस्वीर: एक्स/@RedChilliesEnt)

बॉलीवुड में एक ही नाम से बनीं ये फिल्में, कोई हिट हुईं तो कोई फ्लॉप

Apr 12, 2024
01:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में बनती हैं। कुछ के नाम बड़े दिलचस्प होते हैं तो कुछ ऐसी होती हैं, जिनके नाम पुरानी फिल्मों से मेल खाते हैं। दरअसल, इन दिनों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़ी चर्चा में है। इसी नाम की एक फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे। आइए आज हम जानेंगे उन फिल्मों के बारे में, जिनके नाम एक जैसे हैं।

#1

'कुली नंबर 1'

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'कुली नंबर वन' की। 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'कुली नंबर 1' दर्शकों को खूब पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। उधर 2020 में आई वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1', लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#2

'जंजीर'

1973 में रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के जरिए बिग बी इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में उभरे थे। दूसरी ओर साल 2013 में इस फिल्म का रीमेक बना, जिसमें मुख्य किरदार साउथ सुपरस्टार राम चरण ने निभाया था और फिल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

#3

'बागी'

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स, ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर है। 1990 में भी इसी नाम पर एक फिल्म बन चुकी है। उस फिल्म में सलमान खान और नगमा ने मुख्य भूमिका अदा की थी। फिल्म का निर्देशन दीपक शिवदसानी ने किया था। यह एक रोमांटिक फिल्म थी।

#4 और #5

'एजेंट विनोद' और 'दिलवाले'

'एजेंट विनोद' नाम से पहली बार फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें सैफ अली खान और करीना कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था। यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है। उधर इसी नाम से एक जासूसी फिल्म 1977 में बनी थी। दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मौजूद फिल्म दिलवाले पहली बार 1994 में बनी थी, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2015 में इसी नाम से बनी फिल्म के हीरो शाहरुख खान थे।