अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' में दिखेंगी करीना? लेखक ने खबरों को बताया अफवाह
बॉलीवुड में बेबो गर्ल के नाम से मशहूर करीना कपूर के लाखों चाहने वाले हैं। अभिनेत्री ने अपने अभिनय के दम पर अलग मुकाम हासिल किया है। हाल ही में वह अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता' में दिखने को लेकर चर्चा का में थीं। अब खबरों की मानें तो 'सीता' में करीना के नजर आने की खबर महज अफवाह है। फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया है।
करीना फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं हैं- सूत्र
स्पॉटबॉय से बात करते हुए विजयेंद्र ने करीना के फिल्म में शामिल होने की खबर को नकारा है। विजयेंद्र से अलग एक सूत्र ने बताया, "करीना इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं हैं। यह किसी के मार्केटिंग दिमाग की करामात है। संभवत: इसलिए क्योंकि एक फिल्म में उनके पति सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं।" सूत्र ने बताया कि करीना को फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस देना दूर की कौड़ी लगती है।
करीना ने मांगी थी 12 करोड़ रुपये फीस
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीना ने फिल्म 'सीता' में सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है। सूत्र ने बताया था, "करीना आमतौर पर फिल्मों के लिए 6-8 करोड़ रुपये के बीच डिमांड करती हैं। इस फिल्म के लिए बेबो ने मेकर्स से 12 करोड़ रुपये की फीस की मांग रखी है, जिसने मेकर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया। वास्तव में अब मेकर्स अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहे हैं।"
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
हाल में अलौकिक ने अपनी फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' का आधिकारिक ऐलान किया था। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की पटकथा 'बाहुबली' के लेखक विजयेंद्र ने लिखी है और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी अलौकिक निभाने वाले हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करीना
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें आमिर खान के साथ मुख्य किरदार में देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें मोना सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा करीना को करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।