नोरा फतेही का छलका दर्द, बोलीं- कोई नहीं जानता मैं किस गली से आई हूं
क्या है खबर?
नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान बनाई हो न बनाई हो, लेकिन अपने डांस के लिए वह देशभर में मशहूर हैं।
वह कई फिल्मों में डांस का तड़का लगाती दिख चुकी हैं। खुद नोरा भी डांस के प्रति अपने प्रेम को कई दफा जगजाहिर कर चुकी हैं। नोरा अब बॉलीवुड के लिए नया नाम नहीं रहीं।
हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं।
हाल ही में नोरा ने इस पर बात की।
संघर्ष
नोरा को याद आए संघर्ष के दिन
इंडिया टुडे से बातचीत में नोरा ने कहा, "हर कोई जानता है कि मैं यहां से नहीं हूं। मेरा इस दुनिया से कोई वास्ता नहीं था। मैं यहां किसी को नहीं जानती थी। मेरा यहां कोई संबंध, दोस्त या परिवार नहीं था। अपने बलबूते मैंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। कोई नहीं जानता कि मैं किस गली से आई हूं।"
उन्हाेंने कहा, "मेरे आगे-पीछे कोई नहीं खड़ा था। मैंने वो साकार किया, जो मैंने जिया है।"
दिल की बात
"मैंने कभी किसी काम के लिए ना नहीं किया"
नोरा ने आगे कहा, "मैंने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाने के लिए हरसंभव कोशिश की। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि ये रियलिटी शो, एक छोटा सा गाना है या फिल्म में मेरी मेहमान भूमिका है। बस जो मेरे पास आया, मैंने उसे स्वीकारा और किया।"
उन्होंने कहा, "मैंने ये सब सिर्फ इसलिए किया है ताकि मैं वहां पहुंच सकूं, जहां मैं पहुंचना चाहती हूं। कुछ लोगों को मेरा सफर आसान लग सकता है, लेकिन असल में ऐसा है नहीं।"
ख्वाब
नोरा के बड़े-बड़े सपने
नोरा बोली, "मेरी बड़ी ख्वाहिशें हैं। मैं पूरी तरह से फिल्मों में आना चाहती हूं। अभिनय और डांस करना चाहती हूं। मैं दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपने डांस का प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैं अपने डांस और उन लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया।"
नोरा कई बार अपनी आपबीती सुना चुकी हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों पर बात कर उनकी आंखें भर आई थीं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा
नोरा इन दिनों अमेजन मिनी टीवी पर आ रहे डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया' को जज कर रही हैं। इसमें रेमाे डिसूजा उनका साथ दे रहे हैं।
नोरा जल्द ही साजिद खान की फिल्म '100%' में नजर आएंगी।
उन्हें साउथ के मशहूर अभिनेता वरुण तेज की फिल्म 'मटका' में भी काम करने का मौका मिला है। इसमें वह अभिनय के साथ-साथ एक डांस नंबर पर भी थिरकती दिखेंगी।
नोरा, कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की हीरोइन भी हैं।
जानकारी
इस फिल्म से की थी नोरा ने बॉलीवुड में एंट्री
नोरा की पहली तेलुगु फिल्म 'टेंपर' थी, वहीं फिल्म 'रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन्स' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। 'भारत' और 'भुज' जैसी कुछेक फिल्में हैं, जिनमें नोरा को अभिनय करते देखा गया। वह कभी किसी फिल्म में बड़ी भूमिका में नहीं दिखीं।