Page Loader
नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज, करण जौहर के सामने पूछा ये सवाल 
नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@norafatehi)

नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज, करण जौहर के सामने पूछा ये सवाल 

Mar 12, 2025
06:07 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। काफी समय से कार्तिक का नाम जानी-मानी अभिनेत्री श्रीलीला के साथ जुड़ रहा है। दोनों जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगे। अब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही सबसे सामने कार्तिक के रिलेशनशिप पर तंस कसती नजर आ रही हैं।

सवाल

करण जौहर ने दिया ये ऑफर

वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर, नोरा को लंदन के लिए फर्स्ट क्लास टिकट का ऑफर करते हैं। नोरा पूछती हैं, "क्या मैं आपके साथ जा रही हूं?" इस पर करण ने कार्तिक का नाम लिया और फिर कार्तिक बीच में टोकते हुए कहते हैं, "आपको हम दोनों में से किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको टिकट देंगे और आप जिसे चाहें उसके साथ जा सकती हैं।"

वीडियो

नोरा ने कार्तिक से ऐसा क्या पूछा?

फिर करण कहते हैं, "आप EaseMyTrip के साथ जा सकती हैं, अगर आप हमें बताएं कि आपके हिसाब से कार्तिक के लिए सबसे अच्छी लड़की कौन है। वो आप भी हो सकती हैं। इस पर नोरा कहती हैं, "इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई है, जिसे आपने अभी तक डेट नहीं किया?" यह सुनकर कार्तिक शरमा जाते हैं और फिर कहते हैं कि यह सिर्फ एक सवाल था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो