Page Loader
नोरा फतेही के स्टाइलिश बैग ने खींचा ध्यान, जानिए कीमत
नोरा फतेही के स्टाइलिश बैग ने खींचा ध्यान

नोरा फतेही के स्टाइलिश बैग ने खींचा ध्यान, जानिए कीमत

Feb 24, 2023
07:09 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में 'दिलबर गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं नोरा फतेही कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने डांस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बीच नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेत्री को शुक्रवार मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके ब्राउन स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। फ्री फ्रेस जर्नल के अनुसार, इस फेंडी रोमा लेदर हैंडबैग की कीमत 2.5 लाख रुपये है।

नोरा

इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा

नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मौजूदा वक्त में कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर खबरों में हैं। फिल्म में नोरा पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसमें नोरा के अलावा कुणाल, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अन्य कलाकार हैं। इसके अलावा नोरा फिल्म '100%' में नजर आएंगी, जिसमें वह जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो