नोरा फतेही ने पूरी की 'मडगांव एक्सप्रेस' की शूटिंग, साझा की तस्वीरें
अभिनेत्री नोरा फतेही काफी वक्त से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं, लेकिन अब उनके जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, विवाद के बीच अब नोरा के हाथ कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' लग गई है, जिसमें वह पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। नोरा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
नोरा ने लिखा खास नोट
नोरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कुणाल, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अन्य कलाकारों संग दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह एक शानदार यात्रा रही। मैं कुणाल, रितेश और फरहान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और इस फिल्म से जुड़ने का मुझे मौका दिया। मैं हमेशा मजबूत कलाकारों संग काम करना चाहती थी। साल 2023 की यह शानदार शुरुआत है।'