
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' में नजर आ सकती हैं नोरा फतेही, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल को पिछली बार अनुपम खेर के साथ 'IB71' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और इसने 29.19 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
आने वाले दिनों में विद्युत स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'क्रैक' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में विद्युत के साथ नोरा फतेही अहम भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
कलाकार
अर्जुन रामपाल भी आएंगे नजर
फिल्म 'क्रैक' का निर्देशन आदित्य दत्त द्वारा किया जा रहा है। इसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में अभिनत करते दिखाई देंगे।
फिल्म का निर्माण विद्युत अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत करेंगे। हालांकि, फिल्म के बारे में अधिक जानकारी गुप्त रखी गई है।
उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।
'क्रैक' के बाद विद्युत फिल्म 'शेर सिंह राणा' में नजर आने वाले हैं।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा
नोरा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह मौजूदा वक्त में कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर खबरों में हैं। फिल्म में नोरा पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है।
फिल्म में नोरा के अलावा कुणाल, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अन्य कलाकार हैं।
इसके अलावा नोरा फिल्म '100%' में नजर आएंगी, जिसमें वह रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।