राजपाल यादव की 'नॉनस्टॉप धमाल' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
राजपाल यादव की फिल्म 'नॉनस्टॉप धमाल' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है।
इसमें अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी, प्रियांशु चटर्जी, वेरोनिका वानीज और जियोर्जिया एंड्रियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (2 अगस्त) को 'नॉनस्टॉप धमाल' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सभी सितारे मस्ती-भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
नॉन स्टॉप धमाल
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'नॉनस्टॉप धमाल' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन इरशाद खान द्वारा किया जा रहा है, जबकि सुरेश गोंडालिया फिल्म के निर्माता हैं। इसकी कहानी भी इरशाद ने लिखी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नॉनस्टॉप धमाल' की कहानी बॉलीवुड के पीछे की फिल्मी दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें सभी कलाकार हास्य का तड़का लगाते नजर आएंगे।
इसके अलावा आने वाले दिनों में राजपाल 'ड्रीम गर्ल 2' और 'काम चालू है' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘NONSTOP DHAMAAL’ FIRST LOOK POSTER… 18 AUG RELEASE… #NonStopDhamaal - starring #AnnuKapoor, #RajpalYadav, #Asrani, #ManojJoshi, #PriyanshuChatterjee, #VeronicaVanij and #GiorgiaAndriani - to release in *cinemas* on 18 Aug 2023.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 2, 2023
Directed by Irshad Khan… Produced by Suresh… pic.twitter.com/SCMhb0Buzs