
न शाहिद कपूर, ना विजय सेतुपति; अल्लू अर्जुन के लिए एटली ने बंद कीं बाकी फिल्में
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म लेकर आएंगे। उनकी यह फिल्म काफी भव्य होने वाली है और एटली ने भी फिल्म को बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी है।
'पुष्पा 2' के बाद अल्लू की लोकप्रियता को ध्यान में रख वह फिल्म काे खास बनाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अब खबर है कि अल्लू अभिनीत फिल्म के लिए उन्होंने अपनी दूसरी फिल्मों का काम भी रोक दिया है।
रिपोर्ट
रोका शाहिद और विजय की फिल्म का काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली न सिर्फ अल्लू, बल्कि शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के साथ भी धांसू फिल्में लाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अभी उन्होंने दोनों फिल्में बंद कर दी हैं।
इस समय एटली का पूरा ध्यान अल्लू की बड़े बजट की पीरियड ड्रामा फिल्म पर है।
एक ओर जहां 'बेबी जॉन' का हाल देख उन्होंने विजय की फिल्म से कदम पीछे खींच लिए, वहीं शाहिद की फिल्म काे भी फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
पसंद
अल्लू के साथ काम करना एटली के लिए फायदे का सौदा
शाहिद और विजय दोनों ही एटली संग काम करने को बेताब थे। शाहिद की आखिरी फिल्म 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, जो उनके साथ अभी काम न करने की बड़ी वजह बताई जा रही है।
एटली ने अपनी बाकी सभी फिल्मों का काम रोककर अल्लू की फिल्म पर ध्यान देने का फैसला किया है।
अल्लू की 'पुष्पा 2' ने छप्परफाड़ कमाई की है और इसलिए एटली के साथ उनकी अगली फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म
कब शुरू होगी शूटिंग और कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज करने के लिए साल 2027 चुना है।
एटली ने आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन किया था। बतौर निर्माता उनकी पिछल फिल्म 'बेबी जाॅन' थी, जिसके हीरो वरुण धवन थे और जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
खबर है कि एटली की फिल्म के लिए अल्लू की फीस 175 करोड़ रुपये है। वह फिल्म के मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अलग लेंगे।
हामी
अल्लू ने क्यों की फिल्म के लिए हां?
'पुष्पा 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दुनियाभर के दर्शकों को अल्लू की अगली फिल्म का इंतजार है। अल्लू के पास प्रस्तावों की लाइन लगी है।
न सिर्फ साउथ, बल्कि कन्नड़ से लेकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें फिल्मों का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, अल्लू ने एटली की फिल्म को चुना है।
उन्हें लगता है कि 'पुष्पा 2' के बाद ये फिल्म उनका कद सिनेमा जगत में और ऊंचा करेगी और इसके जरिए उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा होगा।