बिना ऑडिशन के कोई फिल्म नहीं मिली, स्टार किड्स के साथ ऐसा नहीं होता- मल्लिका शेरावत
फिल्म जगत में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बहस देखने को मिलती है। नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं। अब इस बहस को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने छेड़ी दी है। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने नेपोटिज्म को लेकर अहम खुलासा किया है। मल्लिका ने बताया कि उन्हें आज तक बिना ऑडिशन के कोई फिल्म नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टार किड्स को ऑडिशन की जरूरत नहीं पड़ती है।
काफी मेहनत से मिली हर एक फिल्म- मल्लिका
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि उन्हें हर एक फिल्म काफी मेहनत से मिली है। मल्लिका ने अपने इंटरव्यू में कहा, "काम पाने के लिए मैंने ऑडिशन दिया है। आज तक मुझे बिना ऑडिशन के किसी फिल्म में काम नहीं मिला। जैकी चेन की फिल्म के लिए भी मैंने ऑडिशन दिया था। मुझे नहीं लगता कि स्टार किड्स को काम के लिए ऑडिशन देने की प्रक्रिया का पालन किया जाता है।"
फिल्म 'Rk/RKay' के लिए मल्लिका को देना पड़ा था ऑडिशन
मल्लिका ने बताया कि फिल्म 'Rk/RKay' के लिए निर्देशक रजत कपूर ने भी उनका ऑडिशन लिया था। मल्लिका ने कहा, "फिल्म 'Rk/RKay' के लिए रजत ने जब मुझसे बात की तो उन्होंने मेरा लुक टेस्ट और स्क्रीन टेस्ट लिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वे आश्वस्त नहीं हुए तो उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे।" मल्लिका ने कहा कि समझौता नहीं करने के कारण उन्हें कई फिल्मों से बाहर होना पड़ा है।
पिछले सप्ताह अमेरिका में रिलीज हुई है 'Rk/RKay'
'फिल्म 'Rk/RKay' पिछले सप्ताह 14 मई को अमेरिका में रिलीज हुई है। इस फिल्म में मल्लिका को गुलाबो के किरदार में देखा गया है। मल्लिका के अलावा फिल्म में रणवीर शौरी और अभिनेत्री कुब्रा सैत को देखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई है। फिल्म के निर्देशन के साथ इसके पटकथा लेखन का काम भी रजत ने ही किया है। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सागर देसाई हैं।
लोगों ने मेरे बारे में बनाई कई तरह की धारणा- मल्लिका
मल्लिका ने बताया, "मेरे बारे में बहुत से लोगों ने कई तरह की धारणा बनाई है। यदि आप फिल्मी पर्दे पर छोटी स्कर्ट पहनती हैं और किस करती हैं, तो आप अच्छी लड़की नहीं हैं। बहुत लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है।" मालूम हो कि मल्लिका को आखिरी बार 2019 में आई वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में देखा गया था। 2015 में आई 'डर्टी पॉलिटिक्स' उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।
कई कलाकार नेपोटिज्म को लेकर रहे हैं मुखर
हाल में करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद नेपोटिज्म की बहस तेज हो गई थी। पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी परिस्थितयों में मौत के बाद यह बहस छिड़ी थी। आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और कंगना रनौत जैसे कलाकार नेपोटिज्म के खिलाफ मुखर दिखे हैं। हाल में ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेपोटिज्म पर चचेरी बहन करीना कपूर व भाई रणबीर कपूर का बचाव किया था।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं मल्लिका
मल्लिका विवेक ओबेरॉय की 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' में अरबाज खान के साथ दिखने वाली हैं। यह एक सच्ची घटना पर आधारित हॉरर थ्रिलर होगी। इस फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म इसी साल 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी हॉरर और सस्पेंस से भरी होगी। इसमें गुरुग्राम की एक सच्ची घटना को फिल्माया जाएगा।