Page Loader
क्या सलमान खान के बिना बनेगी 'नो एंट्री 2'? निर्देशक अनीस बाज्मी ने तोड़ी चुप्पी
सलमान के बिना 'नो एंट्री 2' बनने की खबरों पर अनीस बाज्मी ने कही ये बात (फोटो: इंस्टाग्राम/@aneesbazmee)

क्या सलमान खान के बिना बनेगी 'नो एंट्री 2'? निर्देशक अनीस बाज्मी ने तोड़ी चुप्पी

Oct 29, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

हाल में खबर आई थी कि 'नो एंट्री 2' अभिनेता सलमान खान के बिना बनेगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मतभेदों के कारण फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब सलमान के बिना फिल्म बनाने की खबरों पर निर्देशक अनीस बाज्मी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह सलमान की कॉल का इंतजार कर रहे हैं।

बयान

अगर सलमान फिल्म करने के इच्छुक हैं, तो हम इसे बनाएंगे- अनीस

ईटाइम्स से बातचीत करते हुए अनीस ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "मैं 'नो एंट्री में एंट्री' (नो एंट्री 2) की अटकलों के बारे में पढ़ रहा हूं। अगर सलमान भाई फिल्म करने के इच्छुक हैं, तो हम इसे बनाएंगे। अगर वह इसे नहीं करना चाहते हैं, तो हम इसे नहीं बनाने वाले। मैं उनके कॉल का इंतजार कर रहा हूं। जब भी मैं उनसे मिलूंगा तो उनसे पूछूंगा कि फिल्म के बारे में क्या करना है।"

मतभेद

कैसे हुई सलमान और बोनी में अनबन?

खबरों की मानें तो सलमान की कुछ शर्तों के बाद बोनी कपूर नाराज हो गए। सलमान ने इच्छा जाहिर की कि वह इस फिल्म का पूरा प्रोडक्शन संभालना चाहते हैं। सलमान की इस बात पर बोनी को इसलिए हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी पहले से तैयारी कर रखी थी। सलमान फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट, नेगेटिव और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स राइट्स भी अपने पास रखना चाहते थे।

कलाकार

'नो एंट्री 2' की शोभा बढ़ाएंगे ये कलाकार

'नो एंट्री 2' में सलमान के अलावा अनिल कपूर और फरदीन खान ट्रिपल रोल में नजर आ सकते हैं। इन तीनों अभिनेताओं के हर एक कैरेक्टर के लिए अभिनेत्रियों की कास्टिंग की जाएगी। ऐसी चर्चा है कि इसमें 10 अभिनेत्रियां अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगी। फिल्म में डेजी शाह, बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और लारा दत्ता के दिखने की खबरें हैं। अनीस इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई और विदेशों में करेंगे।

ऑरिजनल फिल्म

'नो एंट्री' को मिली थी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया

'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.85 करोड़ रुपये बटोरे थे। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी अनीस ने ही किया था, जबकि बोनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म में फरदीन का कॉमिक अवतार लोगों को पसंद आया था। इसमें सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल और फरदीन मुसीबत में फंस जाते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

निर्देशक अनीस बाज्मी बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह 'भूल भुलैया 2', 'पागलपंती', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।