'आर्टिकल 370': खाड़ी देशों में नहीं लगा यामी गौतम की फिल्म पर प्रतिबंध
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' से भिड़ंत के बावजूद यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म पर पर खाड़ी देशों में बैन लगा दिया गया है, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आर्टिकल 370' को खाड़ी देशों में बैन नहीं किया गया है, बल्कि कुछ खाड़ी देशों में फिल्म सर्टिफिकेशन का इंतजार कर रही है।
फिल्म पर नहीं लगा है बैन
यामी और 'आर्टिकल 370' के निर्माताओं के लिए यह यकीनन एक खुशखबरी है। इससे पहले फिल्म की पब्लिक रिलेशन टीम की तरफ से ऐसा कहा गया था कि फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' में जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 26.15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।