'बवाल' में ऑश्विज की घटना पर नितेश तिवारी बोले- असंवेदनशीलता नहीं है मकसद
नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' बीते शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म विश्व युद्ध के परिपेक्ष्य में आधुनिक रिश्तों और दिखावे पर चोट करती है। विषय के कारण फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। हालांकि, शुरुआती अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद लोग फिल्म पर सवाल भी खड़े करने लगे। फिल्म में दिखाए गई गई ऑश्विज की घटना को लोग असंवेदनशील बता रहे हैं। अब नितेश ने इस पर सफाई दी है।
निराश हुए नितेश तिवारी
पिंकविला से बातचीत में नितेश ने ऑश्विच के दृश्यों पर बात की। उन्होंने कहा, "हमने बवाल को बहुत ही प्यार और अच्छे मकसद से बनाया है। अधिकतर लोगों ने फिल्म को वैसे ही समझा है, जैसे मैं उन्हें समझाना चाहता था। यह खुशी की बात है। हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म को जिस तरह से समझा उससे मैं निराश हूं। मेरा मकसद कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होगा। वह एक संदर्भ था।"
नितेश ने पूछा, क्या ये दृश्य असंवेदनशील थे?
नितेश ने कहा, "वे लोग (वरुण धवन और जाह्नवी कपूर) कैदियों को देखते हैं, उन्हें किस तरह ठूंसा जाता था, उन पर कैसे अत्याचार हुए थे, क्या वे इसे लेकर असंवेदनशील होते हैं? नहीं, उनकी आंखों में आंसू होते हैं। यह ऑश्विज का भौतिक पक्ष है। इसका भावनात्मक पक्ष है, जब एक चश्मदीद अपनी कहानी सुनाता है।" निर्देशक ने अपना मकसद साफ करते हुए बताया कि ऑश्विच की घटना अज्जू के किरदार में बदलाव का केंद्र है।
वरुण ने भी किया बचाव
वरुण ने भी 'बवाल' पर हो रहे बवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 'ओपेनहाइमर' पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि एक हालिया फिल्म में भी ऐसा सीन था, जिसे देख दर्शकों का नाराज होना बनता है। यह सीन हमारे देश और हमारी संस्कृति से काफी हद तक जुड़ा है, लेकिन वो सब चलता है। तब आपकी आलोचनाएं कहां चली जाती हैं?" ओपेनहाइमर में इंटिमेट सीन के दौरान आए गीता के श्लोक पर विवाद जारी है।
क्यों छिड़ा है विवाद?
'बवाल' में वरुण और जाह्नवी के रिश्ते में अस्थिरता को विश्व युद्ध 2 के परिपेक्ष्य में दिखाया गया है। एक दृश्य में जाह्नवी कहती हैं, "हर रिश्ता अपनी तरह से ऑश्विच से गुजरता है।" दूसरे डायलॉग में वह कहती हैं, "हम सभी में कहीं न कहीं थोड़ा बहुत हिटलर है।" फिल्म में गैस चैंबर में होने वाली क्रूरता को भी इनके रिश्ते में बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। कुछ दर्शकों ने इन बातों पर आपत्ति जताई है।