अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दिखेगी 'काशी' की झलकियां
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज यानी 12 जुलाई को जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंधेंगे। जामगनर से शुरू हुई इस जोड़ी के शादी से पहले हुए कार्यक्रमों की खूब धूम रही। नीतां अंबानी, अनंत-राधिका की शादी का न्योता लिए काशी विश्वनाथ धाम पहुंची थीं। बेटे की शादी से ठीक पहले नीता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अंबानी परिवार शादी के समारोह में पवित्र शहर वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
काशी विश्वनाथ से है अंबानी परिवार का गहरा लगाव
नीता कहती हैं, "नमस्कार! जय काशी विश्वनाथ। काशी के साथ मेरी भक्ति का एक गहरा और विशेष नाता रहा है। मैं और मेरा परिवार कोई भी शुभ शुरुआत करने के लिए वहां आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं। अब अनंत और राधिका की शादी से पहले भी हम वहां पहुंचे। मेरे और मेरे परिवार के लिए सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद बहुत महत्व रखता है। गंगा की पावन गोद में विश्राम करते हुए वाराणसी भारतीय सभ्यता का उद्गम स्थल है।"
शादी में भी दिखेगी वाराणसी की झलकियां
नीता कहती हैं, "कुछ सप्ताह पहले मैंने काशी विश्वनाथ जाकर अपने बच्चों अनंत और राधिका के लिए दुआ की थी। गंगा किनारे बजने वाली शहनाई की वो धुन, जो हर शादी को खास बना देती है। मैंने काशी में महसूस किया कि महादेव यहां वास करते हैं।" उन्होंने बताया कि वाराणसी की संस्कृति से हमेशा उनका बेहद खास जुड़ाव रहा है। उनके मुताबिक, अंबानी परिवार, अनंत और राधिका की शादी समारोह में वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
यहां देखिए वीडियो
शादी के व्यंजनों में भी मिलेगा काशी का जायका
अनंत-राधिका की शादी में आए मेहमानों को काशी का जायका भी चखने को मिलेगा। काशी की चाट शादी के व्यंजनों में प्रमुखता से शामिल की गई है, वहीं काशी का मशहूर कुल्फी फलूदा भी शामिल होगा। इसके लिए काशी से खासतौर से शेफ आए हैं।