
गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' से निमरत खैरा की पहली झलक आई सामने, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अकाल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करण बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म की हीरो गिप्पी ग्रेवाल हैं। इसमें निमरत खैरा भी मुख्य भूमिका में होंगी।
आखिरकार अब 'अकाल' से निमरत की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।
अकाल
कब रिलीज होगी फिल्म?
'अकाल' का ट्रेलर कल यानी 18 मार्च को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ पंजाबी भाषा में देख पाएंगे।
गिप्पी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। वह इस फिल्म के लेखक भी हैं।
'अकाल' में गिप्पी और निमरत के अलावा गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Nimrat Khaira x Sehaj Kaur 🔥⚔️#AkaalTrailer out tomorrow.#Akaal releasing in Punjabi and Hindi worldwide, in cinemas on 10th April, 2025. pic.twitter.com/H08148pkTG
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 17, 2025