Page Loader
अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84' से जुड़ीं निमरत कौर, बोलीं- सपना साकार हो रहा है
अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84' से जुड़ीं निमरत कौर (तस्वीर: इंस्टा/@nimratofficial)

अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84' से जुड़ीं निमरत कौर, बोलीं- सपना साकार हो रहा है

Apr 07, 2023
03:47 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84' लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने ऐलान किया था कि डायना पेंटी और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब 'सेक्शन 84' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, अभिनेत्री निमरत कौर भी अमिताभ की 'सेक्शन 84' से जुड़ गई है। इस खबर की पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर की है, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है।

पोस्ट

निमरत ने जताया रिभु दासगुप्ता का आभार

निमरत ने लिखा, 'मुंबई सिर्फ सपनों का शहर नहीं है। यह वह शहर है जहां सपने साकार होते हैं। 'सेक्शन 84' में अमिताभ बच्चन के साथ एक्शन और कट के बीच स्क्रीन पर अमर होना इस शहर ने एक छोटे शहर की लड़की को एक बहुत बड़ा सपना दिया है। मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण रचनात्मक कारनामों में से एक पर सहयोग करने के इस अलौकिक अवसर के लिए रिभु दासगुप्ता का आभार।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर