
निमरत काैर की 'स्कूल ऑफ लाइज' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज
क्या है खबर?
'द लंचबॉक्स', 'एयरलिफ्ट' और 'दसवीं' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री निमरत काैर जल्द ही ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज 'स्कूल ऑफ लाइज' में नजर आने वाली हैं।
इसका निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है।
अब निर्माताओं ने 'स्कूल ऑफ लाइज' का ट्रेलर जारी कर दिया था, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
सीरीज में आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्यान, सोनाली कुलकर्णी, जितेंद्र जोशी, वीर पचीसिया, अद्रीजा सिन्हा और अन्य कलाकार भी हैं।
निमरत
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म
'स्कूल ऑफ लाइज' की कहानी काल्पनिक पहाड़ियों से घिरे डाल्टन टाउन के 12 साल के एक किशोर की है, जो एक निजी बोडिंग स्कूल से लापता हो जाता है। इस मामले की सच्चाई उतनी ही जटिल, जितनी कि वह सरल है।
'स्कूल ऑफ लाइज' का प्रसारण 2 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
निमरत आने वाले दिनों में 'हैप्पी टीचर्स डे' में दिखाई देंगी।
फिल्म इस साल 5 सितंबर यानी टीचर्स डे के मौके पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘SCHOOL OF LIES’ TO STREAM FROM 2 JUNE ON DISNEY PLUS HOTSTAR… All episodes of #HotstarSpecials #SchoolOfLies will stream from 2 June 2023 on @DisneyPlusHS.#SchoolOfLiesOnHotstar
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2023
Trailer 🔗: https://t.co/Vu4kTbu0eE