निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन, अभिनेत्री ने लिखा भावुक पोस्ट
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और ना जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच साउथ की अभिनेत्री और 'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, उनके भाई का कोरोना से निधन हो गया है। निक्की ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
नहीं पता था भगवान तुम्हें अपने पास बुला लेंगे- निक्की
निक्की अपने भाई जतिन की मौत से एकदम टूट गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भाई की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हमें नहीं पता था कि आज सुबह भगवान तुम्हें अपने पास बुला लेंगे। जिंदगी में हमने तुम्हें बहुत प्यार किया। तुम्हारे जाने के बाद भी तुम्हें उतना ही प्यार करेंगे। उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल टूट गया है। तुम अकेले नहीं गए हो। हमारा एक हिस्सा भी तुम्हारे साथ चला गया है। तुम हमारे लिए अच्छी यादें छोड़ कर गए हो।'
निक्की बोलीं- तुमने किसी को आखिरी विदाई तक नहीं दी
निक्की ने लिखा, 'ना ही तुम किसी से आखिरी बार मिले, ना ही किसी को आखिरी गुडबाय कहने का मौका दिया। बस पलक झपकते ही गायब हो गए। भगवान ही जानता है क्यों। अगर केवल प्यार से तुम बच सकते तो तुम कभी हमें छोड़कर नहीं जाते।' उन्होंने लिखा, 'हम तुम्हें देख नहीं सकते, लेकिन तुम हमारे साथ हो। हमारे परिवार की चेन टूट चुकी है, लेकिन भगवान हमें एक-एक करके अपने पास बुलाएंगे तो ये चेन फिर जुड़ जाएगी।'
यहां देखिए निक्की का पोस्ट
भाई की सलामती के लिए निक्की ने रखी थी पूजा
29 वर्षीय जतिन कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। जतिन की हालत नाजुक बनी हुई थी। निक्की ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनके भाई को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं और उन्हें इसके चलते अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। निक्की ने उनके जल्द ठीक होने के लिए पूजा भी रखी थी। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने भाई के जल्द ठीक होने की कामना कर रही थीं।
यहां देखिए पूजा की तस्वीर
अली गोनी को भी लगा झटका, जताया दुख
'बिग बॉस 14' में निक्की तंबोली के साथ नजर आए अली गोनी भी इस खबर से बेहद आहत हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी निक्की के भाई के बारे में सुना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। निक्की तंबोली हिम्मत मत हारना।'
यहां देखें अली का पोस्ट
देश में एक दिन के भीतर सामने आए कोरोना के 3,57,229 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले सामने आए और 3,449 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ से पार पहुंचकर 2,02,82,833 हो गई है,वहीं, 2,22,408 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 47,71,022 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,851 लोगों की मौत हुई है।