Page Loader
निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' की पहली झलक आई सामने
'फ्रीडम एट मिडनाइट' की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@nikkhiladvani)

निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' की पहली झलक आई सामने

May 02, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धांत गुप्ता 'पंडित जवाहरलाल नेहरू', चिराग वोहरा 'महात्मा गांधी' और राजेन्द्र चावला 'सरदार वल्लभभाई पटेल' की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' से सभी सितारों की पहली झलक सामने आ चुकी है। नेहरू के किरदार में सिद्धार्थ खूब जंच रहे हैं।

पहली झलक

सोनी लिव पर प्रसारित होगी सीरीज

निखिल ने सोशल मीडिया पर 'फ्रीडम एट मिडनाइट' की पहली झलक साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'जवाहर और सरदार सरकारी गाड़ी में जुते हुए दो बैलों की तरह होंगे। एक को दूसरे की आवश्यकता होगा और दोनों मिलकर काम करेंगे- महात्मा गांधी। भारत की स्वतंत्रता की कहानी बताने में सक्षम होने पर सम्मानित और गौरवान्वित हूं।' यह सीरीज लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपिएर की किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर आधारित है, जो जल्द सोनी लिव पर प्रसारित होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट