निखिल ने की अपने सफर पर बात, कहा- करण और आदित्य की बदौलत हासिल किया मुकाम
क्या है खबर?
'कल हो ना हो' और 'बाटला हाउस' जैसे फिल्मों का निर्देशन करने वाले निखिल आडवाणी इंडस्ट्री में अपने 20 साल का सफर पूरा कर चुके हैं।
निखिल ने 20 साल तक निर्देशक की कुर्सी संभाली तो इससे पहले 10 साल तक उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है।
अब निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को देते हुए कहा कि उन दोनों की बदौलत उन्हें बॉलीवुड में अपने पैर जमाने का मौका मिला।
मौके
करण और आदित्य ने दिए बड़े अवसर- निखिल
ANI के साथ बातचीत के दौरान निखिल ने कहा कि करण और आदित्य ने उन्हें बॉलीवुड में बड़े अवसर दिए हैं।
निखिल ने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि मुझे सही मौके मिले। करण और आदित्य से मुझे इंडस्ट्री में पैर जमाने का मौका मिला, जिसके बाद सबको लगा कि मुझमें कुछ बात है।"
निखिल ने बताया कि वह इंडस्ट्री में 20 नहीं, बल्कि 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं क्योंकि वह सहायक भी रह चुके हैं।
श्रेय
इन हस्तियों को भी निखिल ने दिया श्रेय
इस दौरान निखिल ने बताया कि जब वह 21 साल के थे, तब बॉलीवुड का हिस्सा बने थे। ऐसे में उनके लिए 30 साल का सफर तय करना कुछ लोगों के साथ के बिना आसान नहीं था।
उन्होंने करण, शाहरुख खान, यश जौहर, यश चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वह इन लोगों के बिना यह मुकाम हासिल नहीं कर पाते।
ऐसे में वह अकेले ही अपनी सफलता का श्रेय नहीं ले सकते हैं।
सफर
ऐसा रहा निखिल का फिल्मी सफर
निखिल ने 1993 में सुधीर मिश्रा, कुंदन शाह और अजीज मिर्जा जैसे निर्देशकों के साथ करियर की शुरुआत की।
इसके बाद वह धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़े और करण के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कम गम' का हिस्सा बने।
2003 में निखिल ने फिल्म 'कल हो ना हो' से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की, जो सफल रही।
वह 'सलाम-ए-इश्क', 'चांदनी चौक टू चाइना', 'हीरो', 'गुड्डू इंजीनियर', 'पटियाला हाउस' जैसे कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
आगामी फिल्म
जॉन के साथ फिल्म लेकर आएंगे निखिल
निखिल अब जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म 'वेदा' लेकर आने वाले हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर भी फिल्म बनाने वाले हैं।
निखिल ने कई बेहतरीन वेब सीरीज का निर्माण भी किया है। हाल ही में उनकी सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' का दूसरा सीजन आया था, जिसे काफी पसंद किया गया।
इसके अलावा 'POW: बंदी युद्ध के', 'हंसमुख' और 'रॉकेट ब्वॉयज' भी उनकी सीरीज हैं।