राम चरण की बहन निहारिका कोनिडेला ने किया तलाक का ऐलान, जानिए पोस्ट में क्या लिखा
दक्षिण भारतीय सिनेमा से धनुष और ऐश्वर्या की तलाक की खबरों ने सबको स्तब्ध कर दिया था। इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलगाव की खबरें भी प्रशंसकों को हजम नहीं हुईं। अब साउथ की एक और जोड़ी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। सुपरस्टार राम चरण की चचेरी बहन और अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला पति चैतन्य जोनलगड्डा से तलाक लेने जा रही हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस खबर पर मोहर लगा दी है।
आपसी सहमति से हुए अलग
निहारिका ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने और चैतन्य ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है और जीवन के इस पड़ाव पर हम आपसे संवेदनशीलता और दया की उम्मीद रखते हैं। कृपया हमारी निजता का ख्याल रखें।' उन्होंने आगे लिखा, 'परिवारवालों और दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया, जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहे हैं। हमें समझने के लिए शुक्रिया।' चैतन्य ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यही पोस्ट साझा किया है।
यहां देखिए पोस्ट
2020 में रचाई थी शादी
निहारिका ने पिछले महीने तलाक की अफवाहों को तब हवा दी, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर चैतन्य को अनफॉलो कर दिया। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम से उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दीं। अगस्त, 2020में एक निजी समारोह में निहारिका ने चैतन्य से सगाई की थी। बाद में उसी साल दिसंबर में उदयपुर में दोनों ने भव्य शादी की थी, जो काफी चर्चा में रही थी। इसमें अल्लू अर्जुन, स्नेहा रेड्डी, चिरंजीवी सहित उनके तमाम करीबी पहुंचे थे।
जानिए कौन हैं निहारिका और चैतन्य
निहारिका, अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू और पद्मजा की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। ऐसे में निहारिका चिरंजीवी की भतीजी हुईं। अभिनेता वरुण तेज उनके सगे भाई हैं, वहीं राम चरण, साई धरम तेज, वैष्णव तेज और अल्लू अर्जुन उनके चचेरे भाई हैं। निहारिका फिलहाल अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं। दूसरी तरफ चैतन्य हैदराबाद में एक MNC में बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उनके पिता जे. प्रभाकर राव IPS अधिकारी हैं।
वेब सीरीज 'डेड पिक्सल्स' से पर्दे पर लौट रहीं निहारिका
निहारिका कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही लंबे ब्रेक के बाद वह पर्दे पर लौट रही हैं। उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'डेड पिक्सल्स' में देखा जाएगा। 2016 में निहारिका ने तेलुगु फिल्म 'ओका मनासु' ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार उन्हें 2018 में तेलुगु वेब सीरीज 'नन्ना कूची' में देखा गया था, जो ZEE5 पर आई थी। इस सीरीज की निर्माता भी निहारिका ही थीं।