'बिग बॉस 18' में नजर नहीं आएंगी निया शर्मा, बयान जारी कर प्रशंसकों से मांगी माफी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री निया शर्मा लगातार चर्चा में हैं।
दरअसल, उन्होंने हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले एपिसोड में बताया था कि वह 'बिग बॉस 18' में बतौर प्रतियोगी नजर आने वाली हैं, जिसके बाद से ही उनके प्रशंसक उत्साहित हो गए थे।
अब निया ने पुष्टि की है कि वह सलमान खान के शो में प्रवेश नहीं करेंगी। इसके साथ उन्होंने एक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है।
बयान
मैंने 14 सालों में बहुत कमाया है- निया
निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'प्रशंसकों और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है। माफी मांगती हूं। जबरदस्त समर्थन और प्यार से मैं वाकई अभिभूत हूं। मुझे लगभग एहसास हो गया कि मैंने पिछले 14 सालों में क्या कमाया है। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे प्रचार और ध्यान पसंद नहीं आया। लेकिन कृपया मुझे दोष न दें। यह मैंने नहीं किया।'
इस खबर के सामने आने के बाद निया के प्रशंसक निराशन हो गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
My love @Theniasharma 🌹
— Queen.Nia90 (@Nia_Magy) October 6, 2024
the name is enough, Nia I'm not
BB fan, No blame No sorry
this attention because our love waiting you so soon and awesome project as usual,love you QueeNi,wish you all happiness,success and love you really deserve inshaa'Allah ✨️#NiaSharma #maNIAcs pic.twitter.com/XrfmhdF8qC