'नागिन 4' पर पड़ी लॉकडाउन की मार, बिना अंत दिखाए ही बंद करना पड़ा शो
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर कई उद्योगों का काम बंद पड़ा है। वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी इस कारण ठप पड़ी हुई है।
फिल्मों के अलावा सभी टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग रुक चुकी है। ऐसे में कई शोज को बीच में ही अचानक से बंद कर दिया गया है।
अब इस लिस्ट में एकता कपूर का 'नागिन सीजन 4' का नाम भी जुड़ गया है।
लोकप्रियता
शुरुआत से ही शो को नहीं मिली लोकप्रियता
दरअसल, शुरुआत से ही इसे पिछले तीनों सीजन्स के मुकाबले कम लोकप्रियता हासिल हो रही थी।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मि देसाई के शामिल होने के बाद शो का बजट काफी बढ़ गया था।
वहीं निया और विरेंद्र को लेकर भी इसी तरह की चर्चा चल रही है। ऐसे में लॉकडाउन की मार मेकर्स को काफी भारी पड़ रही थी।
अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने 'नागिन 4' को यहीं पर ही खत्म करने का फैसला लिया है।
जानकारी
नहीं बढ़ पाई TRP
रिपोर्ट्स के शो में रश्मि की एंट्री होने के बाद बजट तो बढ़ा, लेकिन शो की TRP वहीं की वहीं रह गई। ऐसी ही कुछ वजहों के कारण अब इस शो का बिना कोई अंत किए ही इसे बंद कर दिया गया है।
नया सीजन
'नागिन सीजन 5' को लेकर शुरु हुई तैयारियां
इसी के साथ खबरें ऐसी भी हैं कि एकता अब 'नागिन सीजन 5' को लाने का विचार कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस अगले सीजन की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। इसमें नई कहानी और नई स्टारकास्ट को जगह मिलने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने इस सिलसिले में नए कलाकारों से बात करनी शुरु कर दी है।
हालांकि, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अन्य शो
'नागिन 4' से पहले यह टीवी शोज भी हुए बंद
वैसे, 'नागिन 4' पहला ऐसा शो नहीं है जिसे लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ी है।
इससे पहले 'बेफिक्रे 2', 'इशारों इशारों में' और 'पटियाला बेब्स' जैसे टीवी शोज भी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बंद करने पड़े थे।
हालांकि, ऐसी भी खबरें सुनने को मिल रही है कि 15 जून से एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री में काम शुरु हो सकता है।
ऐसे में कई रुके हुए शोज भी फिर से टेलीविजन पर प्रसारित होने लगेंगे।