#NewsBytesExclusive: अमोल परासर की 'ट्रिपलिंंग' के चितवन सहित अन्य प्रोजेक्ट्स के किरदारों पर ख़ास बातचीत
डिजिटल मीडिया के बढ़ते स्पेस से आज कई अभिनेताओं को लाइम लाइट में आने का मौका मिला है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं अमोल परासर। अमोल ने कई टीवी एड में काम करने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना हाथ अजमाया। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान TVF द्वारा निर्मित 'ट्रिपलिंग' के चितवन के तौर पर मिली। अमोल ने न्यूजबाइट्स से बातचीत में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, 'ट्रिपलिंग' और अन्य विषयों पर जानकारी दी।
IIT-दिल्ली से की है मकेनिकल की पढ़ाई
अमोल ने IIT-दिल्ली से मकेनिकल इंजियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उन्हें कला से हमेशा से ही प्यार था। कॉलेज के दिनों से ही अमोल ने थियेटर करना शुरू कर दिया था। अपने सपने को पूरा करने के लिए अमोल अपनी नौकरी छोड़ मुंबई आ गए थे। अमोल ने बताया कि कई सालों तक फिल्मों और थियेटर में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह एक प्रोफेशनल एक्टर बन गए हैं।
'अभिनेता के लिए फिल्म या वेब सीरीज़ दोनों में कोई अंतर नहीं'
बता दें, अमोल ने फिल्मों और वेब सीरीज़ दोनों में काम किया है। फिल्मों और वेब सीरीज़ में क्या अंतर है के जवाब में उन्होंने कहा कि अभिनेता के लिए कोई अंतर नहीं हैं। बस अपना किरदार ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। अमोल ने ये भी कहा कि वेब लेखकों को अपनी कहानी और किरदारों, दोनों के साथ एक्सपेरीमेंट करने का मौका देती है।
असल जिंदगी में चितवन से अलग हैं अमोल
'ट्रिपलिंग' में अमोल, सुमित व्यास और मानवी गागरू के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। लड़कियों से आसानी से बात कर लेना, अपने गैंग को मुश्किल में डाल देना, चितवन वेब सीरीज़ के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक है। फैन्स चितवन के रूप में अमोल को काफी पसंद करते हैं। लेकिन अमोल ने बताया कि असल जिंदगी में वह औऱ चितवन एकदम अलग हैं।
'कैरेक्टर के साथ दिखीं समानताएं'
अमोल ने कहा, "स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे नहीं लगा था कि मैं असल जिंदगी में कहीं से भी चितवन जैसा हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं किरदार की तैयारी में जुटा, मुझे दोनों में कुछ-कुछ समानताएं नज़र आईं।"
चितवन ने कई चीजोंं को अंदर से निकालने में की मदद
अमोल ने बताया कि एक तरह से चितवन ने उन्हें कई चीजों से मुक्ति की भावना दी। उन्होंने कहा, "चितवन एक स्वतंत्र विचारक है। शूटिंग को दौरान मुझे भी तार्किक चीजों को अपने आप से बाहर करना पड़ता था। वह ज्यादा सोच विचार न कर चीजों पर अपना रिएक्शन देता है। वह जजमेंटल नहीं है और ना ही उसमें किसी भी तरह का अंहकार है। ऐसे में इस किरदार ने मेरे अंदर से भी कई चीजों को हटा दिया।"
चितवन की लोकप्रियता की वजह से मिले कई अवसर
अमोल ने बताया कि चितवन ने उनकी कई और चीजों में उनकी मदद की। 'ट्रिपलिंग' के पहले सीज़न को मिली सराहना ने अमोल को लोकप्रिय अभिनेता बना दिया। उन्होंने कहा, "शो और किरदार दोनों को मिली लोकप्रियता के बाद उन्हें कई दिलचस्प अवसर मिले हैं।"
5 अप्रैल से शुरू होगा 'ट्रिपलिंग' का सीज़न 2
गौरतलब है कि 'ट्रिपलिंग' के पहले सीज़न में तीन भाई-बहनों की कहानी देखने को मिली थी। इसके पहले सीज़न में चंचल (मानवी), चंदन (सुमित) और चितवन (अमोल) रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं जिससे उन्हें अपनी जिंदगी को और बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। इसके दूसरे सीज़न का प्रीमियम 5 अप्रैल, 2019 से होगा। दर्शकों को काफी समय से दूसरे सीज़न का इंतजार था।
'ट्रिपलिंग' के सेट पर नहीं करता कोई किसी को जज
'ट्रिपलिंग' के को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए अमोल ने कहा, "हम सेट पर एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा महसूस करते हैं। यहां पर सिर्फ मस्ती से काम होता है और कोई आपको जज नहीं करता है।"
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का करें प्रयास
जो लोग फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं हैं और अपना करियर बतौर एक्टर बनाना चाहते हैं उनके लिए अमोल का कहना है कि एक्सपोजर और अनुभव के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि योजना मुंबई में शायद ही काम करती है। अमोल ने यह भी कहा कि हमेशा सही चीजों का चुनाव करें और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नज़र
अमोल, 'ट्रिपलिंग 2' के अलावा फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में भी नज़र आएंगे। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नज़र आएंगी। इसका डायरेक्शन अलंक्रिता श्रीवास्तव ने किया है। अमोल का कहना है कि वह कोंकणा और अलंक्रिता के साथ काम कर खुद को लकी मानते हैं। अमोल, यात्रा पोर्टल 'त्रिपोटो' की मिनी एपिसोड वाली ट्रेवेल सीरीज़ में भी काम कर रहे हैं।