अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने काटा केक, राजकुमार राव ने मनाया 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद पति-पत्नी बन गए हैं। दोनों ने 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में अपने परिवार की मौजूदगी में 7 फेरे लिए। अब कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अदिति और सिद्धार्थ का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों केक काटते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजकुमार राव ने भी 'स्त्री 2' की सफलता का जश्न मनाया।
फराह खान ने साझा किया वीडियो
फराह ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जश्न मनाने के लिए ढेर सारे दोस्त। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी। राजकुमार राव ने सबसे बड़ी हिट दी है। पत्रलेखा को वेब सीरीज 'IC 814' के लिए बहुत बहुत बधाई। मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उनसे प्यार करती हूं।' इस वीडियो में हुमा कुरैशी, साजिद खान, पत्रलेखा और गीतकार जावेद अख्तर की भी झलक दिख रही है।