अमिताभ ने फिल्म 'चेहरे' को थिएटर में ही रिलीज करने का लिया है फैसला- रूमी जाफरी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कई फिल्मों की रिलीज को टाला गया है। हाल में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
यह फिल्म इसी महीने 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। अमिताभ की मौजूदगी के कारण फिल्म समीक्षक इस फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी के मुताबिक, अमिताभ ने इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया है।
बयान
हमने अच्छी फिल्म बनाई है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखने की है जरूरत- रूमी
फिल्म के निर्देशक रूमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमिताभ चाहते हैं कि यह फिल्म थिएटर में ही रिलीज हो।
मालूम हो कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस फिल्म के डिजिटल रिलीज की खबरें सामने आई थीं।
रूमी ने कहा, "मिस्टर अमिताभ ने फैसला लिया है कि फिल्म रिलीज होगी तो थिएटर में ही होगी। निश्चित तौर पर यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली है। हमने अच्छी फिल्म बनाई है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।"
जानकारी
फिल्म की नई रिलीज डेट की जल्द हो सकती है घोषणा
रूमी ने बताया कि सुरक्षा को हम पहली प्राथमिकता देते हैं। ऐसी परिस्थितियों में मॉल्स और सिनेमा हॉल्स जल्दी बंद हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। ऐसे में मल्टीप्लेक्सेस का अंतिम शो शाम चार बजे का होगा।
उन्होंने बताया कि उनकी टीम फिल्म को रिलीज करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म को विकल्प नहीं मान रही है। फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जा सकती है।
सूचना
पहली बार फिल्म में अमिताभ और इमरान स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे
फिल्म में पहली बार अमिताभ और इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसमें रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार दिखेंगे।
इस फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में दिखेंगे, जबकि इमरान बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे।
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म का निर्माण किया है।इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। अमिताभ के अपीयरेंस को भी सराहा गया है।
जानकारी
सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर होगी यह फिल्म
यह एक सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की होगी। इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं। ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।