
पंजाबी गाने 'लौंग वे मैं लाची' का रीमेक 'लुका छुपी' का नया गाना रिलीज़, देखें वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका-छुपी' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।
इसके पहले 18 फरवरी को फिल्म का नया गाना रिलीज़ किया गया है। यह गाना एक वेडिंग सॉन्ग है।
दरअसल, 'लुका-छुपी' का नया गाना पॉपुलर पंजाबी गाने 'लौंग वे मैं लाची' का रीमिक्स वर्जन है।
गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रीमेक
तुलसी कुमार ने गाया है गाना
'लुका-छुपी' में पंजाबी गाने को बॉलीवुड तड़का लगाकर रिलीज़ किया गया है। इस गाने को तुलसी कुमार ने गाया है। कुणाल वर्मा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।
इस रीमेक गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने का ओरिजनल वर्जन पंजाबी में है जो फैन्स के बीच जबरदस्त सुपरहिट है।
इस गाने को मन्नत नूर ने गाया है, इसके बोल हरमनजीत ने लिखे हैं।
नया सॉन्ग
कैसा है नया रीमेक गाना
कार्तिक व कृति के इस नए गाने को पंजाबी गाने का रीमेक कहना गलत है। ये पूरी तरह से पंजाबी गाने का रीमेक नहीं बल्कि ट्रांसलेशन है।
फिल्म 'लुका-छुपी' के ज्यादातर गानों पर नजर डालें तो ये किसी न किसी पुराने हिट गाने के रीमेक ही हैं।
वहीं, कुछ दिन पहले फिल्म के रिलीज़ हुए दो गाने 'कोका कोला' और 'पोस्टर लगवा दो' फैन्स के बीच काफी हिट हुए हैं।
स्क्रिप्ट
छोटे शहर पर आधारित है फिल्म की कहानी
बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर पर आधारित है। मथुरा पर बेस्ड इस फिल्म में 'लिव-इन रिलेशनशिप विथ फैमिली' का अनूठा कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा।
इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इस फिल्म की कहानी रोहन शंकर ने लिखी है।
फिल्म में कार्तिक-कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक व अपारशक्ति खुराना भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। ट्रेलर में कृति-कार्तिक की जोड़ी कमाल लग रही है।