टीवी पर जल्द आएगा 'इंडियन आइडल' का नया सीजन, मेकर्स ने की घोषणा

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा कार्यक्रम रहा है। इस शो के प्रतिभागियों ने संगीत जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है। आखिरी सीजन यानी 'इंडियन आइडल 12' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। गायक पवनदीप राजन ने 'इंडियन आइडल 12' का खिताब अपने नाम किया था। अब मेकर्स ने इस शो के नए सीजन की घोषणा कर दी है। 'इंडियन आइडल 13' बहुत जल्द टीवी पर आएगा।
कई शहरों में शुरू होगा ऑन-ग्राउंड ऑडिशन
सोनी टीवी ने आज 'इंडियन आइडल' के अगले सीजन की घोषणा की है। शो का जल्द ही कई शहरों में ऑन-ग्राउंड ऑडिशन होगा। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रोमो शेयर करते हुए दर्शकों को सरप्राइज दिया है। सोनी टीवी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'शो 'इंडियन आइडल' जल्द आ रहा है। तैयार हो जाइए क्योंकि ग्राउंड ऑडिशन शुरू हो रहे हैं जल्द ही आपके नजदीकी शहर में।'
यहां देखिए शो का प्रोमो
Indian Idol coming soon...
— sonytv (@SonyTV) May 31, 2022
Taiyyar ho jaiye kyunki Ground Auditions shuru ho rahe hai JALD HI, aapke nazdeeki sheher mein!#IndianIdol #IndianIdol2022 #IndianIdolSeason13 pic.twitter.com/akR4bK5ClW
अगस्त में शुरू हो सकता है शो का प्रसारण
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने 'इंडियन आइडल 13' के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगस्त में इस शो का नया सीजन शुरू हो सकता है। अभी तक मेकर्स ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि इस बार शो को जज कौन-कौन करेंगे। पिछले साल आदित्य नारायण ने इसे होस्ट किया था। पिछले सीजन में तो नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ने जज की कुर्सी संभाली थी।
नेहा, विशाल और हिमेश की तिकड़ी को वापस लाना चाहते हैं मेकर्स
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेकर्स नेहा, विशाल और हिमेश की तिकड़ी को जज के रूप में वापस लाना चाहते हैं। हालांकि, आदित्य ने टेलीविजन से ब्रेक लेने का फैसला किया है और वह फिर से होस्ट की भूमिका में नहीं नजर आएंगे। इस बार शो में नए होस्ट की एंट्री होगी। इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर होता है। 2004 में इस शो के पहले सीजन की शुरुआत हुई थी और इसके विजेता गायक अभिजीत सावंत बने थे।
'इंडियन आइडल' के प्रतिभागियों को बॉलीवुड में मिला बड़ा ऑफर
'इंडियन आइडल 12' के सेमीफाइनल एपिसोड में मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर खास मेहमान के रूप में दिखे थे। करण अरुणिता कांजीलाल की सुरीली आवाज से इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में उन्हें एक गाने का ऑफर दे दिया था। हिमेश ने म्यूजिक एल्बम 'हिमेश के दिल से' में इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट को लॉन्च करने का वादा किया था और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'इंडियन आइडल' को कई मशहूर कलाकार जज कर चुके हैं। अनु मलिक, सोनू निगम, फराह खान और सलीम मर्चेंट जैसे कलाकार जज के रूप में इस शो की शोभा बढ़ा चुके हैं। यह शो नए गायकों को एक बड़ा मंच प्रदान करता है।