
'इंडियन आइडल 12' के विजेता बने पवनदीप राजन, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये
क्या है खबर?
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया है। इस शो के प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।
गायिकी पर आधरित इस शो का समापन हो गया है। प्रतिभागी पवनदीप राजन 'इंडियन आइडल 12' के विजेता बने हैं।
उन्हें यह उपलब्धि हासलि करने पर ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की इनाम राशि दी गई है।
दूसरा स्थान
दूसरे नंबर पर रहीं अरुणिता कांजीलाल
इनाम राशि के साथ पवनदीप को पुरस्कार के तौर पर एक कार भी भेंट की गई है। 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला था।
इस सीजन के विजेता की घोषणा करने से पहले दर्शकों को मजेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है।
पवनदीप के अलावा लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल शो में दूसरे नंबर पर रही हैं। पवनदीप और अरुणिता में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
सूचना
फिनाले में इन छह प्रतिभागियों को मिली थी जगह
इस बार 'इंडियन आइडल 12' के फिनाले में छह प्रतिभागियों को जगह मिली थी। इनमें पवनदीप, अरुणिता, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया और निहाल तारो का नाम शामिल है।
इस शो के फिनाले एपिसोड में विजेता की घोषणा से पहले जावेद अली, मनोज मुंतशिर, उदित नारायण, कुमार सानू और अल्का याग्निक जैसे दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की है।
सभी ने प्रतिभागियों का जमकर हौसला बढ़ाया है। 'इंडियन आइडल 12' में करण जौहर जैसे हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी।
जानकारी
इन हस्तियों ने शो को किया जज
शो में हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जैसे कलाकारों ने जज की भूमिका निभाई है।
'इंडियन आइडल 12' के फिनाले को आदित्य नारायण के अलावा टीवी अभिनेता जय भानुशाली ने भी होस्ट किया है। यह शो पिछले साल के अंत में शुरू हुआ था।
इस शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस शो के कुछ एपिसोड को नेहा कक्कड़ भी जज करती हुई नजर आई थीं। शो का प्रसारण सोनी टीवी पर हुआ था।
ऑफर
अरुणिता को मिला था करण जौहर का ऑफर
'इंडियन आइडल 12' के सेमीफाइनल एपिसोड में मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर खास मेहमान के रूप में दिखे थे।
करण अरुणिता की सुरीली आवाज से इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में उन्हें एक गाने का ऑफर दे दिया था।
इससे पहले हिमेश ने म्यूजिक एल्बम 'हिमेश के दिल से' में इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट को लॉन्च करने का वादा किया था। सवाई फिनाले से बहुत पहले 'इंडियन आइडल 12' से बाहर हो गए थे।