'सेक्रेड गेम्स 2' के नए प्रोमो में गणेश गायतोंडे ने पूछा सवाल- 'भगवान किसे मानता है?'
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स की मशहूर भारतीय वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने सफलता की नई कहानी रची।
काफी समय से दर्शक इसके अगले सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं। अब इसके चाहने वालों का इंतज़ार खत्म हो गया है।
हाल ही में इसके दूसरे सीज़न का ट्रेलर ऑउट किया गया था। इसी के साथ इसके दूसरे सीजन की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया गया था।
अब इसका एक नया प्रोमो जारी किया गया है।
सोशल मीडिया
नए प्रोमो में नजर आ रहे नवाज
सोमवार को जारी किए गए इस नए प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दिकी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में गणेश गायतोंडे की डेड बॉडी दिख रही है। वहीं बैकग्राउंड में गायतोंडे पूछ रहा है, "भगवान को मानते हो? कभी सोचा है कि भगवान किसको मानता है?"
इसके बाद एक अज्ञात हाथ गायतोंडे के कंधों पर आता है।
नेटफ्लिक्स ने इस क्लिप को शेयर कर लिखा, 'अपुन गणेश भाऊ को मानता है।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
'सेक्रेड गेम्स 2' का नया प्रोमो
पहला सीज़न
गणेश ने खुद को मारी थी गोली
उल्लेखनीय है कि 'सेक्रेेड गेम्स' की शुरुआत में गणेश, सरताज सिंह (सैफ अली खान) को अपने तक पहुंचने के लिए गाइड करता है और इसी बीच वह खुद को गोली मार लेता है।
पहले ही एपिसोड में सीरीज़ का मेन किरदार सुसाइड कर लेता है जिसने फैन्स को शॉक कर दिया था।
हालांकि, गणेश की डेड बॉडी नहीं दिखाई गई थी। यह पहली बार है कि उसकी डेड बॉडी दिखाई गई है।
तारीख
15 अगस्त से स्ट्रीम होगा सीज़न 2
वहीं, सीज़़न दो के ट्रेलर की बात करें तो इसमें गायतोंडे नजर आया था।
गायतोंडे अलग अवतार में दिखाई दिया था। वह सूट-टाई पहने दिखा था।
इसमें रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन की भी झलक दिखाई दी थी।
गुरुजी बने पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दिए थे। बड़े बालों और ग्रे चश्मे के साथ वह कूल लुक में दिखे थे।
बता दें कि दूसरा सीज़न, 15 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा।
शीर्षक
ये हो सकते हैं चार एपिसोड्स के नाम
वहीं, इसके पहले इसके पहले नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए गए थे जिनको देख कर कहा गया था कि दूसरे सीज़न के एपिसोड्स के नाम बिदालह-ए-गीता, कथम् अस्ति, अंतरा महावन और उनागम हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले सीज़न के एपिसोड्स के नाम भी हिंदू पौराणिक कथाओं के आधार पर रखे गए थे।
पहले सीज़न में अश्वत्थामा, हलाहल, अतापि वतापी, ब्रह्महत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती जैसे शीर्षक थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया का इंस्टाग्राम पोस्ट
दिलचस्प
मजेदार होगा सीज़न 2
जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में आए 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था। यह वेब सीरीज़ विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है।
सीज़न 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है।
जिस तरह से एक-एक कर सीज़न 2 से जुड़ी चीजों का खुलासा किया जा रहा है।
ऐसे में वाकई सीज़न 2 काफी दिलचस्प होने वाला है।