प्रेरणा से कॉमेडी तक, जानिए इस हफ्ते सिनेमाघर और OTT पर क्या है नया
क्या है खबर?
पिछले एक हफ्ते से सिनेमाघरों में सनी देओल की 'गदर 2' की दीवानगी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही आई अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' की भी दर्शक खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
जहां फिछले हफ्ते दर्शकों के मनोरंजन के लिए ये बड़ी फिल्में आईं, वहीं इस हफ्ते भी उनके मनोरंजन के लिए नई फिल्में और वेब सीरीज कतार में हैं।
जानते हैं, 18 अगस्त को सिनेमाघरों और OTT पर क्या नया आ रहा है।
#1
'घूमर'
आर बाल्की द्वारा निर्देशित 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में सैयामी का किरदार एक हादसे से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है।
यह एक प्रेरक मानवीय कहानी है, जिसकी समीक्षक खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
#2
'गन्स एंड गुलाब्स'
राजकुमार राव पिछले काफी समय से 'गन्स एंड गुलाब्स' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में राजकुमार के साथ जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान और आदर्श गौरव अहम भूमिका में नजर आएंगे।
क्राइम और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसका निर्देशन लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने किया है। राज और डीके 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' जैसी थ्रिलर सीरीज का निर्माण कर चुके हैं।
#3
ए'पी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ अ काइंड'
हाल ही में वेब सीरीज 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ अ काइंड' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। इसकी स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह, सलमान खान समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं।
यह सीरीज एपी ढिल्लों के पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर ग्लोबल स्टार बनने के सफर को दिखाएगी। इसके पीछे उनकी टीम के कामकाज को भी दिखाया जाएगा।
यह सीरीज 18 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
#4
'फ से फैंटेसी'
मिलिंद सोमन पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज 'फ से फैंटेसी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें स्मरण साहू, न्यारा बनर्जी, दिव्या अग्रवाल और अर्जित तनेजा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर जारी हुआ था।
इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज का यह दूसरा सीजन है। इसका पहला सीजन 2019 में आया था।
आधुनिक रिश्तों और उनके शारीरिक इच्छाओं पर आधारित यह सीरीज 17 अगस्त को जियो सिनेमा पर आ चुकी है।
#5
'धमाल नॉन स्टॉप'
18 अगस्त को सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्म 'नॉन स्टॉप धमाल' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इसमें राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी, प्रियांशु चटर्जी, वेरोनिका वानीज और जियोर्जिया एंड्रियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'नॉनस्टॉप धमाल' की कहानी बॉलीवुड के पीछे की फिल्मी दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें सभी कलाकार हास्य का तड़का लगाते नजर आएंगे। सुरेश गोंडालिया द्वारा निर्मित 'नॉनस्टॉप धमाल' का निर्देशन इरशाद खान ने किया है।