अरबाज खान और शूरा खान ने यूं मनाया अपनी शादी का जश्न, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
सलमान खान के भाई और अभिनेता अरबाज खान 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
उन्होंने लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है।
बीती रात (24 दिसंबर) मुंबई में दोनों की शादी में कई उनका परिवार शामिल हुआ।
अब अरबाज और शूरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह नई जोड़ी बड़ा केक काट अपनी शादी की जश्न मनाती नजर आ रही है।
अरबाज-शूरा
सामने आईं शादी की पहली तस्वीरें
अरबाज और शूरा की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे की आखों में डूबे दिखाई दिए।
अरबाज ने शूरा के साथ शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'अपने प्रियजनों की उपस्थिति में मैं और शूरा जीवनभर प्यार की शुरुआत कर रहे हैं। हमारे इस खास दिन पर हमें आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है।'
अरबाज ने 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया।