भंसाली की 'हीरा मंडी' को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी नेटफ्लिक्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महान फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह पिछले कुछ समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
'हीरा मंडी' एक वेब सीरीज है, जिसमें इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां नजर आ सकती हैं। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
अब सुनने में आ रहा है कि 'हीरा मंडी' को बनाने के लिए नेटफ्लिक्स 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
रिपोर्ट
भंसाली को मिल रही है 60-65 करोड़ रुपये फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स 'हीरा मंडी' को बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस 200 करोड़ रुपये में भंसाली की फीस भी शामिल है।
एक करीबी सूत्र ने कहा, "एक निर्देशक के रूप में भंसाली लगभग 60-65 करोड़ रुपये फीस के तौर पर वसूलेंगे। बाकी का पैसा फिल्म के निर्माण की लागत में लगेगा और इनमें से कुछ रकम कलाकारों को फीस के तौर पर दी जाएगी।"
भूमिका
सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी सोनाक्षी और हुमा
'हीरा मंडी' में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी। सोनाक्षी ने सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें वह मुजरा करती हुई नजर आ सकती हैं।
इसमें मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा भी दिखने वाली हैं।
सीरीज भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
इस प्रोजेक्ट के लिए पुरुष कलाकारों की कास्टिंग चल रही है।
संगीत
सीरीज में संगीत देंगे इस्माइल दरबार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक समय भंसाली 'हीरा मंडी' को फीचर फिल्म के तौर पर बनाना चाहते थे। हालांकि, इस योजना पर बात आगे नहीं बन पाई।
इस सीरीज में म्यूजिक की कमान महान कंपोजर इस्माइल दरबार संभाल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भंसाली के साथ फिल्म 'देवदास' में काम किया था।
ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज में 18 महिला कलाकारों की उपस्थिति होगी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का काम पूरा होने के बाद भंसाली इस प्रोजेक्ट में लग गए हैं।
अटकलें
क्या रोमांटिक सीन फिल्माने के लिए इंटिमेसी डायरेक्टर की होगी एंट्री?
ऐसी चर्चा है कि 'हीरा मंडी' में बोल्डनेस का छौंक लगाया जाएगा। कहा जा रहा है कि कहानी के अनुसार इसमें काफी रोमांटिक सीन देखने को मिल सकते हैं।
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि भंसाली ने रोमांटिक सीन को फिल्माने के लिए एक इंटिमेसी डायरेक्टर को कास्ट किया है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' में Dar Gai ने इंटिमेसी कोच की भूमिका निभाई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
26 अप्रैल को ही आलिया भट्ट अभिनीत भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। 'शी 2' एक बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज है, जो 17 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगी।