
नेटफ्लिक्स 'द रोमांटिक्स' के जरिए देगा यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि, जारी किया ट्रेलर
क्या है खबर?
दिग्गज निर्माताओं की सूची में शामिल यश चोपड़ा ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें 'दीवार', 'सिलसिला', 'चांदनी' आदि शामिल हैं।
अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'द रोमांटिक्स' से चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को 'द रोमांटिक्स' का ट्रेलर जारी किया। उन्होंने लिखा, 'किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जो आप पर विश्वास करता है। एक कहानीकार की कहानी का जश्न मनाएं जिसने 'द रोमांटिक्स' में पीढ़ियों से जादू पैदा किया।'
यश
'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
सितारों से भरपूर 'द रोमांटिक्स' में हिंदी सिनेमा की 35 प्रमुख आवाजें शामिल होंगी, जिनमें वह सितारे भी शामिल हैं जो YRF के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।
'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन स्मृति मुंधरा ने किया है।
बीते दिन नेटफ्लिक्स ने 'द रोमांटिक्स' का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा था, 'उन लोगों के साथ प्यार में पड़ने का समय है, जिन्होंने पूरी पीढ़ी को सिखाया कि प्यार क्या है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्रेलर
Find someone who believes in you like he did in them 🥰
— Netflix India (@NetflixIndia) February 1, 2023
Celebrate the story of a storyteller who created magic over generations in #TheRomantics. Arriving on February 14.@SmritiMundhra @yrf pic.twitter.com/rB7mqDLqOE