LOADING...
एकता कपूर ने नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ, अनूठी कहानियों को एक नए अंदाज में परोसेंगी निर्माता
एकता कपूर ने की नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी

एकता कपूर ने नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ, अनूठी कहानियों को एक नए अंदाज में परोसेंगी निर्माता

Jun 07, 2025
02:43 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर उन भारतीय निर्माताओं में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ टीवी, बल्कि फिल्मों और OTT तक पर खूब नाम कमाया है। 19 साल की उम्र में अपना पहला धारावाहिक 'हम पांच' बनाने वाली और एमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता एकता ने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपना बड़ा योगदान दिया है। अब एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानियों को रचनात्मक ढंग से पेश करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है।

बयान

क्या बोलीं एकता?

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और नेटफ्लिक्स कहानियों को अलग-अलग जॉनर में रचनात्मक तरीके से पेश करेंगे। एकता ने कहा, "बालाजी टेलीफिल्म्स में कहानी सुनाना हमेशा से ही हमारे हर काम के केंद्र में रहा है, चाहे वो सिनेमा हो, टेलीविजन हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हो। नेटफ्लिक्स के साथ आना हमारे लिए बड़ा मौका है।" एकता के मुताबिक, इस साझेदारी के जरिए वह ऐसा क्रिएटिव कंटेंट पेश करेंगी, जो मनोरंजन करेगा, प्रेरित करेगा और हर जगह से लोगों को जोड़ेगा।

पहल

मनोरंजन जगत में रचनात्मक सफर की शुरुआत

इस सहयोग के बारे में नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेट टीम की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा, "एकता मनोरंजन की दुनिया में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने दो दशकों से अधिक समय से भारत में देखे जाने वाले और पसंद किए जाने वाले शो को एक अलग पहचान दिलाई। नेटफ्लिक्स के जरिए उन्होंने अलग-अलग उम्र के दर्शकों का मनोरंजन किया है। अब इस सहयोग से अनूठी कहानियों को शानदार तरीकों से पेश किया जाएगा, जो एक रचनात्मक सफर की शुरुआत होगी।"

Advertisement

फिल्में

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकीं एकता की ये फिल्में

एकता ने नेटफ्लिक्स के लिए इससे पहले कई फिल्में बनाई हैं। इसकी शुरुआत फिल्म 'डॉली किट्टी और वाे चमकते सितारे' से हुई थी, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें कोंकणा सेन और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं। इसके बाद साल 2021 में एकता नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'पगलैट' लेकर आईं। साल 2023 में एकता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी 'कटहल' और करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थीं।

Advertisement

आगामी प्रोजेक्ट्स

एकता लेकर आने वाली हैं ये शो और फिल्में

एकता ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया, लेकिन अपने काम से कई कलाकारों को स्टार बना दिया। इन दिनों जहां वह अपनी चर्चित टीवी सीरीज नागिन के सातवें भाग नागिन 7 में व्यस्त हैं, वहीं उनकी कई फिल्में कतार में हैं। एक ओर वह मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' से बतौर निर्माता जुड़ी हैं तो दूसरी ओर अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' लेकर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है।

Advertisement